Breaking News :
>>बृजभूषण पर आरोप तय, बेहद मुश्किल रही महिला पहलवानों की लड़ाई, महीनों तक सड़कों पर किया प्रर्दशन>>आईपीएल 2024 : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज >>चार धाम यात्रा में चलने वाले सभी वाहन चालकों के लिए राही नेत्रधाम ने शुरू किया नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर>>कल सुबह छ: बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट>>400 पार तो छोड़ दीजिए, इनका बेड़ा भी पार नहीं होगा : मुख्यमंत्री केजरीवाल>>शख्स ने अपने परिवार के पाँच लोगों की हत्या कर खुद को भी मारी गोली >>महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा एक निर्धन परिवार की बेटी का विवाह संपन्न कराने में किया विशेष आर्थिक सहयोग>>मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैय्या जी’ का दमदार टीजर हुआ रिलीज>>हरिद्वार के सीजेएम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को दोबारा जारी किया समन >>गर्मियों में इंटरमिटेंट फास्टिंग का पालन करते समय इन बातों का रखें ध्यान>>तीन धामों के खुले कपाट, 23 लाख के पार पहुँचा पंजीकरण का आँकड़ा >>कांग्रेस पार्टी के शासन के कारण घटी हिन्दू आबादी- मुख्यमंत्री धामी>>चीन की हरकतों से भारत सतर्क रहे>>तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत, 12 घायल, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दु:ख>>सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तीर्थयात्री : महाराज>>आईपीएल 2024 : 59वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस होगी आमने-सामने >>लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दी जमानत>>दारोगा की बेटी की हत्या कर चीला नहर में छलांग लगाने वाले युवक का शव बरामद >>आज चारों धामों में बारिश का अलर्ट जारी, तीर्थ यात्रियों को गर्म कपड़े और रेन कोट लाने की दी गई सलाह >>क्या टॉयलेट जाने के बाद आप भी नहीं धोते हाथ, जानिए कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं आप
उत्तराखण्डदेहरादूनसामाजिक गतिविधियाँ

उत्तराखंड के 24 डॉक्टरों को दिया गया चिकित्सा सेवा सम्मान-2023

विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन ने किया कार्यक्रम का आयोजन

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बोली पहाड़ों में भी सेवा दें डाक्टर

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बोले, चिकित्सा स्टाफ का भी है बड़ा योगदान

रामटेक पीठाधीश्वर स्वामी अजय भैया ने कहा सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए अपनी ऊर्जा

आकाश ज्ञान वाटिका, 02 जुलाई 2023, रविवार, देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने डाक्टरों से अपील की है कि वह अपने जीवनकाल का कुछ समय पहाड़ में भी दें। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में डाक्टरों की कमी है और ऐसे में यदि हर डाक्टर कुछ समय पर्वतीय क्षेत्रों में भी दे तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नेशनल डाक्टर्स डे पर 24 डाक्टरों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन ने किया था।

सहारनपुर चौक के निकट होटल ऐल्यसी में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रही ऋतु खंडूड़ी ने सभी डाक्टरों को डाक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डाक्टर का दर्जा ईश्वर के बाद सबसे बड़ा है। उन्होंने कहा की चिकित्सकों का योगदान हमारे समाज के लिए अविस्मरणीय है। वे हमारी सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देते हैं और हमारे स्वास्थ्य और कल्याण की देखभाल करने के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उनका कार्य अत्यंत गर्व का विषय है, क्योंकि वे रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए अपनी सबसे अच्छी क्षमता, ज्ञान और संकल्प से काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि सेवा का यह पेशा डाक्टरों ने अपनी मर्जी से चुना है तो उन्हें गरीब और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की सुध भी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि हर डाक्टर दो, पांच या दस साल पहाड़ों में भी सेवा दें। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र में सेवा दे रहे युवा डाक्टरों की सराहना की।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया।

इस मौके पर पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि यह दिवस चिकित्सकों के लिए ही नहीं है, बल्कि इसमें शामिल सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए है, जैसे कि नर्सिंग स्टाफ, अपॉइंटमेंट लेने वाले कर्मचारी, पैरामेडिकल कर्मचारी और सभी वैज्ञानिक और ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी जो स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान में समर्पित हैं। सभी इन सेवा प्रदाताओं ने अपनी प्रतिभा, सामर्थ्य और समर्पण के माध्यम से जीवनों को बचाने और मजबूत बनाने के लिए अदम्य प्रयास किए हैं।

रामटेक पीठाधीश्वर के स्वामी अजय भैया ने कहा कि अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए। उन्होंने उन्होंने एक गौरया और कौअे की कहानी सुनाकर उदाहरण दिया कि इतिहास उन्हीं लोगों को याद रखता है जो समाज में सकारात्मक कार्य करते हैं।

विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन के संरक्षक एसडी जोशी ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संगठन स्वास्थ्य क्षेत्र में विगत 10 वर्ष से अधिक समय से काम कर रहा है। यह संगठन सीमांत गांवों में लंबे समय से निःशुल्क मेडिकल हैल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है और साथ में दवाएं और विभिन्न जरूरी जांचे भी निशुल्क उपलब्ध कराता है।

संगठन के संरक्षक मनोज इस्टवाल ने कहा कि संगठन जनहित के कार्यों में जुटा रहेगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में संगठन की गतिविधियों का दायरा बढ़ाया जाएगा। मंच का संचालन संगठन के सचिव राकेश बिजलवाण ने किया।

समारोह में हंस कल्चरल सोसाइटी के कलाकारों ने सरस्वती वंदना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अरुण चमोली, संरक्षक विनोद रावत, जय प्रकाश अमोला, कोषाध्यक्ष अमित अमोली, रमन जायसवाल, जगमोहन मौर्य, गुणांनद जख़मोला, शिवराज राणा, मुकेश कुकरेती, अरुण पांडेय, दीपक जुगराण, एस सती, हिमानी रावत, अक्षय रावत, मोहन पुरोहित, सोनू के साथ ही महंत रवि शास्त्री आदि मौजूद रहे।

इन 24 डाक्टरों को किया गया सम्मानित- 

1- डॉ. एसडी सकलानी 

2- डॉ. एम के चक्रवर्ती

3- डॉ. गोविंद पुजारी 

4- डॉ. रुचिका गर्ग 

5- डॉ. विवेक श्रीवास्तव 

6- डॉ. मोहित कुमार 

7- डॉ. आलोक जैन 

8- डॉ. पीयूष त्रिपाठी 

9- डॉ. संजीव कटारिया 

10- डॉ. के आर साउन 

11- डॉ. परमार्थ जोशी 

12– डॉ. लोकेश शलूजा 

13- डॉ. एच के यादव 

14- डॉ. उदय बलूनी 

15- डॉ. प्रियंका गेरोला 

16- डॉ. चिराग बहुगुणा 

17- डॉ. सोनाली शाही 

18- डॉ. रचित गर्ग 

19- डॉ. मारिशा पंवार 

20- डॉ. ऐश्वर्या हटवाल 

21- डॉ. अंकित पाराशर 

22- डॉ. अक्षत मित्तल 

23- डॉ. दिगपाल दत्त 

24- डॉ. मोहित कुमार 

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *