लॉकडाउन के दौरान ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें – दिमाग में हमेशा सकारात्मक सोच आनी जरुरी
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। 10 अप्रैल, 2020 (शुक्रवार)। लॉकडाउन स्वयं, समाज एवं राष्ट्र को किसी खतरे से बचाने हेतु एक इमर्जेंसी जैसी व्यवस्था होती है। यदि किसी स्थान विशेष में लॉकडाउन किया जाता है तो उस सम्पूर्ण क्षेत्र के निवासियों को अपने घरों में ही रहना होता है। आवश्यक चीजों के लिए ही विशेष अनुमति और दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर ही, अनुशासित ढंग से, निर्धारित समय में बाहर निकलना होता है। शासन-प्रशासन द्वारा इमर्जेंसी व्यवस्थाओं हेतु सम्पर्क नंबर दिए होते हैं एवं हर मोहल्लों एवं क्षेत्रों में दूरभाष के माध्यम से भी हम एक दूसरे की समस्याओं को जिम्मेदार व्यक्तियों के माध्यम से दूर करा सकते हैं।
कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की इस महामारी के समय जरुरी है कि लोग घरों से बाहर यथासम्भव नहीं निकलें या बहुत कम निकलें। आज पूरा देश लॉकडाउन है, इसका मतलब हमें गम्भीरता से समझना चाहिए।
[box type=”shadow” ]घर में रहें, सुरक्षित रहें।
सुख एवं दुःख जीवन के दो पहलू हैं। कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के इस संकट में, यदि हमने संवेदनशीलता, संयम एवं अनुशासन को आत्मसात कर लिया तो निश्चित समझो कि जीत हमारी है और आने वाला समय फिर से सुख एवं शांति का होगा। लॉकडाउन के इस लम्बे समय में, घर में रहकर हमें मानसिक तनाव कदापि नहीं रखा चाहिए तथा दिमाग में हमेशा सकारात्मक सोच आनी जरुरी है।
हमें अपने दिल में हमेशा यही सोचना चाहिए कि:
- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु यह लॉकडाउन जरुरी है और मैं घर में सुरक्षित हूँ।
- जो भी सामान अभी उपलब्ध है उसका मैं सही तरह से उपयोग करूँगा।
- सरकार, शासन-प्रशासन, चिकित्सा कर्मी, रक्षा कर्मी, पर्यावरण मित्र आदि सभी हमेशा हमारी रक्षा के लिए प्रयासरत हैं। अतः मैं भी सरकार एवं शासन-प्रशासन दिशा-निर्देशों का हमेशा पालन करूँगा।
- आवश्यकता का हर सामान उपलब्ध है। अतः मैं अपने संयम एवं अनुशासन का परिचय देते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करूँगा एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाऊँगा।
- हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाऊँगा।
[/box]
[box type=”shadow” ]सावधानी में ही सुरक्षा है।
हमें कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन के दौरान दैनिक जरूरत की चीजें लेने के लिए एक व्यक्ति, एक बटुआ, एक शॉपिंग बैग, एक गाड़ी का फार्मूला अपनाते हुए अपना काम एक बार में ही पूरा का लेना चाहिए।