Breaking News :
>>लोकसभा चुनाव 2024- 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर 1717 प्रत्यशियों के लिए आज मतदाता कर रहे मतदान >>मोबाइल के बाहर भी हैं वाट्सएप विश्वविद्यालय>>मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आयोजित किया गया स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम>>सोशलिस्ट पार्टी इंडिया( उत्तराखंड यूनिट) का हुआ आम आदमी पार्टी में विलय>>थियेटर के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक>>गर्मियों में पी रहे हैं इस तरह के ड्रिंक्स, तो हो जाएं थोड़ा सावधान>>मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के चलते सैलानियों ने नैनीताल की ओर रुख करना किया शुरु, 80 फीसदी होटल हुए पैक >>भाजपा ने सीएम केजरीवाल को बताया ‘भ्रष्टाचार का बेताज बादशाह’, जारी किया नया पोस्टर>>महाराज ने किया यात्रा रजिस्ट्रेशन ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण>>बिना विस्थापन बेकसूर लोगों को उजाड़ने पर आमादा है भाजपा सरकार – राजीव महर्षि>>विधि-विधान से खुले विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट>>सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की सारी व्यवस्था ठीक करने के दिए निर्देश >>घातक प्रभावों से सुरक्षा मानवीय अधिकार>>पीआरएसआई ने “जनसंपर्क में टेक्नोलॉजी की भूमिका” विषय पर किया वेबिनार>>बृजभूषण पर आरोप तय, बेहद मुश्किल रही महिला पहलवानों की लड़ाई, महीनों तक सड़कों पर किया प्रर्दशन>>आईपीएल 2024 : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज >>चार धाम यात्रा में चलने वाले सभी वाहन चालकों के लिए राही नेत्रधाम ने शुरू किया नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर>>कल सुबह छ: बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट>>400 पार तो छोड़ दीजिए, इनका बेड़ा भी पार नहीं होगा : मुख्यमंत्री केजरीवाल>>शख्स ने अपने परिवार के पाँच लोगों की हत्या कर खुद को भी मारी गोली 
उत्तराखण्डदेहरादून

जल जीवन मिशन के तहत 27 टेंडर जारी करने के बाद निरस्त करने के मामले में हाईकोर्ट पहुँचे ठेकेदार

पेयजल निगम के मुख्य अधिकारियों से मांगा जवाब 

आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 21 अगस्त 2023, देहरादून। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुँचाने की योजना के 27 टेंडर जारी करने, अनुबंध करने के बाद उन्हें निरस्त करने के मामले में ठेकेदार हाईकोर्ट पहुँच गए। हाईकोर्ट ने मामले में पेयजल निगम के मुख्य अभियंता मुख्यालय सहित संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। दरअसल, पौड़ी जिले में निर्माण शाखा के अधिशासी अभियंता पीसी गौतम ने जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यों के 27 टेंडर मांगे थे। इन सभी टेंडर को जारी करने के बाद उन्होंने अनुबंध भी कर दिया था। इस बीच 24 सितंबर 2022 को तत्कालीन अधीक्षण अभियंता संजय सिंह (वर्तमान में मुख्य अभियंता, मुख्यालय व गढ़वाल) ने ये कहते हुए सभी टेंडर निरस्त कर दिए थे कि इनकी शिकायत जल संस्थान ठेकेदार संघ पौड़ी ने की है, जिसमें पारदर्शिता नहीं बरती गई।

उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए थे कि संबंधित सहायक अभियंताओं को चेतावनी देते हुए दोबारा टेंडर निकाले जाएं। साथ ही टेंडर हासिल करने वालों के अन्य योजनाओं की एफडीआर, सीडीआर जमा कराने वाले अकाउंटेंट को कहीं और स्थानांतरित करने को भी कहा था। टेंडर निरस्तीकरण को गलत ठहराते हुए याची सकलानंद लखेड़ा हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश राकेश थपलियाल की पीठ ने मामले की सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण में पेयजल निगम के मुख्य अभियंता मुख्यालय को भी पक्ष बनाया जाए। हाईकोर्ट ने उनके अनुरोध को मानते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेशभर में कुल 16,051 डीपीआर तैयार हुई थीं। इनमें से 15,978 के टेंडर जारी हो चुके हैं, 73 के टेंडर जारी नहीं हुए। विभाग के मुताबिक, अभी तक 10,460 का काम पूरा हो चुका है। 5478 का काम जारी है। इसी प्रकार, हर घर जल सर्टिफिकेट देने का राष्ट्रीय औसत 38.39 प्रतिशत है जबकि उत्तराखंड का 14.10 प्रतिशत है। जल जीवन मिशन योजना को पूरी करने में पेयजल निगम पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अगस्त माह में 1310.79 करोड़, सितंबर में 2072.37, अक्तूबर में 2665.13, नवंबर में 3305.85, दिसंबर में 4021.80 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य है। एक माह में इतनी राशि कैसे खर्च होगी, अभी यह पहेली बना हुआ है। योजना के तहत प्रदेशभर में 14 लाख 93 हजार 81 घरों में पानी के कनेक्शन देने हैं, जिनमें से 11 लाख 96 हजार 339 को ही कनेक्शन दिए गए हैं।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *