वर्ल्ड चैंपियनशिप में थमा कुहू गर्ग का विजयी अभियान
देहरादून: चीन में चल रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिक्स डबल और वुमन डबल में कुहू का विजयी अभियान थम गया। कुहू गर्ग ने लगातार तीन टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया। भले ही कुहू गर्ग को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हार मिली हो, लेकिन तीनों टूर्नामेंट में विदेशी सरजमी पर कुहू का प्रदर्शन शानदार रहा है।
चीन के नानजिंग में 30 जुलाई से आठ अगस्त तक वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप खेली जा रही है। इसमें उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने पहली बार हिस्सा लिया। मिक्स डबल में कुहू गर्ग को अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ छठी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड की क्रिश अद्कोक्क व गबेरेला अदकोक्क की जोड़ी से 21-12, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, वुमन डबल में कुहू और निंग्सी की जोड़ी को पहले ही राउंड में चाइना ताईपे के खिलाड़ियों से 21-19, 21-11 से हार मिली। अभी दो दिन पहले ही कुहू और रोहन की जोड़ी ने रशियन ओपन में सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले लोगास इंटरनेशनल में कुहू ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता था।
बैडमिंटन में अनुष्का ने जीता दोहरा खिताब
द्वितीय ऑल स्टार्स इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बालिका एकल का अंडर 15 में अनुष्का जुयाल ने समृद्धि को 21-11, 21-11 और अंडर 17 में फिर समृद्धि को 21-18, 21-18 से हराकर खिताब कब्जाया। वहीं वेदांश नेगी, वेदिका बिष्ट, समृद्धि बिष्ट ने विभिन्न आयु वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की।
परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में खेली जा रही बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेले गए अंडर-9 बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में वेदांश नेगी ने रुद्रांश जोशी को 21-15, 21-19 से हराकर खिताब जीता। अंडर-11 बालिका एकल वर्ग में वेदिका बिष्ट ने आन्या बिष्ट को 15-21, 21-15, 21-13 से हराकर खिताब जीता।
बालिका अंडर-13 एकल वर्ग में समृद्धि ने आन्या बिष्ट को 21-12, 21-15 से और बालक वर्ग में प्रशांत राणा ने साहिल चंदेल को 21-13, 21-18 से हराकर खिताब कब्जाया। वहीं बालक अंडर-13 के डबल्स में शशांक और प्रशांत की जोड़ी ने ईशान और वेदांश की जोड़ी को 21-7, 21-18 से हराया। अंडर 15 बालक वर्ग में ध्रुव ने देवांश को 21-17, 24-22 से मात दी।
बालक अंडर-17 के एकल वर्ग में आर्येश ने शुभम को 21-10, 21-17 से हराकर खिताब जीता। अंडर 19 गल्र्स एकल वर्ग में जिया जेसवाल ने स्मृति शर्मा को 21-17, 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चीफ रेफरी सतीश लोधी, प्रवीण जुयाल, आनन्द सिंह नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।