सेंट जोसेफ़ एकादमी के छात्र पारस पार्थ ने एनुअल एथलीट मीट में तीन जीते गोल्ड मैडल, बेस्ट एथलीट का खिताब किया अपने नाम
100 मीटर की रेस मात्र 14.53 सेकंड में पूरी की।
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022, देहरादून। सेंट जोसेफ़ एकादमी के छात्र पारस पार्थ ने एनुअल एथलीट मीट में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।
पारस पार्थ ने आज एनुअल एथलीट मीट में तीन गोल्ड मैडल और बेस्ट एथलीट का खिताब (ट्रॉफी) जीतकर दीपावली की खुशियाँ को दोगुनी करने के साथ ही स्कूल एवं प्रदेश माँ मान बढ़ाया है। हमें गर्व है इनकी इस उपलब्धि पर।
पारस द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियाँ
➲ सब-जूनियर कैटेगरी में :
100 मीटर रेस 14.53 सैकेण्ड में,
200 मीटर रेस 30.90 सेकेण्ड में और
रिले रेस 1.00.75 मिनिट में पूरी कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
➲ इसके साथ ही बेस्ट एथलीट और अपने डोनेवन हाउस (यलो हाउस) के लिए भी ट्रॉफी जीती।
100 मीटर की रेस 14.53 सेकंड में पूरी करना बहुत ही शानदार प्रदर्शन है।
विदित रहे कि पारस के पिता विरेन्द्र दत्त डंगवाल ‘पार्थ’ एक प्रसिद्ध कवि, लेखक के साथ-साथ ही वरिष्ठ पत्रकार भी हैं।
आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से पारस पार्थ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई प्रेषित कलरते हुए गौरवान्वित महसूस करते हैं।