Breaking News :
>>पुलिसकर्मी ई-रिट पोर्टल से उच्च न्यायालय में दाखिल कर सकते हैं प्रतिवेदन>>लंदन डब्ल्यूटीएम में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के ‘चलो इंडिया’ की छाप- महाराज>>दिल्ली की हवा में नहीं कोई सुधार, AQI 352 के पार, प्रदूषण से बढ़ीं स्वास्थ्य समस्याएं>>उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार करेगी सम्मानित>>रोजाना फूलगोभी खाने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें इसके साइड इफेक्ट्स>>प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना- मेधावी छात्रों को मिलेगा सस्ता लोन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी>>परिणीति चोपड़ा ने बदला लुक, बोलीं नई फिल्म नए बाल>>बॉबी पंवार पर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का लगा आरोप >>उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स>>न शर्म न हया : संविधान की रोज हत्या>>मरचूला बस हादसे में सरकार केवल मुआवजा देकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती- कांग्रेस>>सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बुलडोजर एक्शन पर लगाई फटकार, 25 लाख मुआवजा देने का आदेश>>मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में ‘उत्तराखण्ड निवास’ का किया लोकार्पण>>अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर चला डोनाल्ड ट्रंप का जादू>>पीपीपी मोड़ से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालय>> मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए बड़ा फीचर किया जारी, अब नहीं चलेगी किशोरों की मनमानी>>दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए कल से शुरू होगी उड़ान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा >>जाति आधारित भेदभाव के मामले में देश की स्थिति दुनिया में सबसे खराब – राहुल गांधी>>‘ड्यून प्रोफेसी’ का ट्रेलर जारी, तब्बू का दिखा दमदार अवतार, जानिए कब और कहां देखें सीरीज>>लोक आस्था के महापर्व छठ का दूसरा दिन आज, जानिए खरना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व 
उत्तराखण्डताज़ा खबरें

डाॅ० दिनेश चैहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को चुना गया शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर

आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, दिनांक 5 अप्रैल 2020 (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत राज्य में लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में राज्य के अन्य जनपद एवं अन्य प्रदेशों के प्रवासी व्यक्ति जो लाॅकडाउन से पूर्व अपने गृह जनपद एवं राज्य में नहीं जा पाने के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत  24 राहत शिविर (Relief Camps) बनाये गये हैं, जिनमें कुल 536 व्यक्ति को ठहराया गया है। आज जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री विक्रम सिंह परियोजना निदेशक/नोडल अधिकारी राहत शिविर द्वारा विभिन्न राहत शिवरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राहत शिविरों में समुचित व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी।
श्री सुनील मैसन अध्यक्ष सर्राफा मण्डल देहरादून के अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद में संचालित राहत शिविरों में से 6 राहत शिविरों, जिनमें जैन धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, मण्डी समिति केशरवाला रायपुर, नगर निगम रेनबसेरा लालपुल, राजाराम मोहन एकेडमी, मायाफार्म पटेलनगर एवं आनन्द भवन करनपुर को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु गोद दिया गया है।

[box type=”shadow” ] जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 का प्रसार निरन्तर जारी होने के फलरूवरूप संक्रमण के रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों में आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु 150 अतिरिक्त होमगार्ड की तैनाती की जा रही है। [/box]

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 3 व्यक्तियों के सैम्पल पाॅजिटिव पाये गये थे, ये सभी जमाती हैं। इस प्रकार जनपद में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14 हो गयी है। पूर्व में 2 सैम्पल नेगिटिव तथा आज 5 अप्रैल 2020 को 2 सैम्पल नेगिटिव होने के फलस्वरूप जनपद में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 है। कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर कुल 26904 व्यक्तियों को माॅनिटर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि होम क्वारेंटाइन में रखे गये ऐसे संदिग्ध 17 व्यक्ति जो स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयास के बावजूद सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानों को निर्देशित किया गया है। कल 6 अप्रैल 2020 से भगत सिंह कालोनी व कारगीग्रान्ट में निवासरत मरकज से लौटे तबलीगी जमात के 5 व्यक्तियों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance) का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के समस्त जनमानस से सहयोग करने की अपील की गयी है। 
[box type=”shadow” ]जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, जिनेश सहगल एवं दुर्गा वर्मा, सुनील तिवारी चन्दर नगर, प्रणव गुप्ता, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल/मनभावन, राधा स्वामी सत्संग व्यास शाखा ऋषिकेश, हनुमान मन्दिर ट्रस्ट, वेलनेस कैटरिंग, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।

जनपद में कुल 7745 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 14 विद्यार्थी, चन्दर नगर में 60, निकट कैन्ट बार्ड में 610, सुद्धोवाला में 350 भोजन पैकेट एवं 100 मास्क तथा 50 ली0 पेयजल, पटेलनगर चैकी में 500, दीपनगर में 1400, ट्रांसपोर्ट नगर में 250, चैकी इन्दिरानगर में 800, चकशाह नगर में 1300, लक्ष्मण  चौक पुलिस चौकी 150, गोविन्दगढ में 150, प्रकाशनगर में 271, ईदगाह में 110, चैयला में 180, चन्द्रबनी में 70, निकट डाॅटकाली मन्दिर गुर्जरबस्ती 200,निकट परेड ग्राउण्ड में 60, कुष्ठ आश्रम चन्दन नगर 160, हैप्पी एन्कलेव 150, नन्दा की चैकी 300, जाखन में 60, ऋषिकेश में 600 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये।  इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को ऑनलाइन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए, श्री हेमन्त राणा सहस्त्रधारा रोड द्वारा 45 भोजन के पैकेट, श्रीमती पुनम गुप्ता पित्थुवाला 50 भोजन पैकेट, श्री सौरव कुमार अमन विहार 20 अन्नपूर्णा पैकेट, श्री अशोक गोयल राजपुर रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, सुश्री शिखा रावत अजबपुरकला द्वारा 50 भोजन के पैकेट एवं 1 अन्नपूर्णा पैकेट, श्री सुमित चन्द 50 भोजन के पैकेट, श्री रविन्द्र पंत मिठ्ठीबेरी 5 अन्नपूर्णा पैकेट,  श्री विकास उभान निकट जीपीओ 50 भोजन के पैकेट, दून गढवाल ट्रैकर एसोसिएशन 50 भोजन के पैकेट, श्री आरिफ खान चन्द्रबनी 100 भोजन के पैकेट, जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट चन्द्रबनी 100 भोजन के पैकेट,  उपलब्ध कराये गये।  ‘‘दून हैप्पी मिल्स’’  में कुल 545 भोजन के पैकेट तथा 26 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 800 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 250, थाना कैन्ट में 100, थाना मसूरी में 150, थाना प्रेमनगर में 300 किट वितरित किये गये। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानोंयथा दीपनगर, डालनवाला, गुरूद्वारा रेसकोर्स देहरादून, लक्खीबाग, रिस्पना, बिंदाल, गोविन्दगढ, खुड़बुड़ा, नालापानी चैक, डिफेंस कालोनी, चन्दननगर, जाखन, लाडपुर तथा अधाईवाला आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के द्वारा कल 6 अप्रैल 2020 को प्रातः 07 बजे से अपराह्न 1 बजे तक सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी,  फल आदि का विक्रय किया जायेगा।   कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन अविध के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 19 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी हेतु 4, ई-पास हेतु 1, राशन हेतु 14 काल प्राप्त हुई।   [/box]

[box type=”shadow” ]

जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज 5 अप्रैल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर श्री अनूप नौटियाल, सोशल डेवलपमैन्ट फाॅर कम्यूनिटी फाउंडेशन देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर डाॅ० दिनेश चैहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी जिला सर्विलांस देहरादून देहरादून को चुना गया है। 

 

आज के कोरोना वाॅरियर ( सिविल सोसायटी से)
श्री अनूप नौटियाल 
सोशल डेवलपमैन्ट फाॅर कम्यूनिटी फाउंडेशन, देहरादून।
प्रतिदिन भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

 

 

आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
डाॅ० दिनेश चैहान
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी
जिला सर्विलांस देहरादून।

 

 

[/box]

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!