कोरोना वायरस संक्रमण से भयभीत न हों। सावधानी बरतें, अफवाहों पर ध्यान न दें। …….. मुख्यमन्त्री
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, १७ मार्च, २०२० (मंगलवार)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। समस्त सरकारी मशीनरी अलर्ट मोड पर है। राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा राज्य में आइसोलेशन वार्ड हेतु ने पचास करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। सरकार ने उत्तराखण्ड एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेग्यूलेशन एक्ट – 2020 को लागू करने का निर्णय लिया है।
पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर जन जागरूकता, सावधानी एवं सतर्कता पर विशेष जोर दिया जारहा है।
[box type=”shadow” ]पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर जन जागरूकता, सावधानी एवं सतर्कता पर विशेष जोर दिया जारहा है।
- सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों आदि के साथ साथ अब जिम, क्लब, प्रमुख स्विमिंग पूलों व पार्कों को भी बंद किया जा चूका है।
- गाँधी पार्क, ओपन जिम समेत देहरादून के ५५ पार्कों को बंद कर दिया गया है।
- सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य गतिविधियों में ५० और उससे ज्यादा लोगों के एक जगह पर एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
- होटलों में जाँच के बाद ही मिलेगा कमरा। अदालतों में भी अब ३१ मार्च तक आवश्यक कार्य ही होंगे।
- इस दौरान कोई भी गवाही नहीं होगी, न ही जेलों से कैदी रिमांड पर आयेंगे और वादकारियों के आने की भी अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है।
- बोर्ड परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के बीच एक मीटर की दूरी अनिवार्य कर दी है।
- परिवहन विभाग द्वारा अधिकारियों एवं परिवहन व्यवसायियों के लिए आवश्यक गायडलाइन जारी कर दी है।[/box]
[box type=”shadow” ]कोरोना वायरस संक्रमण से भयभीत न हों। सावधानी बरतें, अफवाहों पर ध्यान न दें। …….. मुख्यमन्त्री
अपील
मैं, उत्तराखण्ड की समस्त जनता से अपील करता हूँ कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बिलकुल भी भयभीत न हों। यदि आपने पिछले एक माह के दौरान कोई विदेश यात्रा की हो या अपने ही देश में किसी संक्रमित स्थान से यात्रा करके आये हैं तो हेल्पलाइन नम्बर 104 पर अवश्य सूचित करें। मेरा आपसे अनुरोध है कि कोरोना वायरस के बारे में फैलने वाली अफवाह पर ध्यान न दें , सावधानी बरतें और सतर्क रहें। सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
कृपया ध्यान दें:
१. खाँसते, छींकते समय नाक-मुँह को रुमाल से अवश्य ढकें।
२. हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोएं।
३. पौष्टिक एवं तजा भोजन लें। ४. तरल पदार्थ जैसे पानी/जूस/सूप आदि का अधिक सेवन करें।
५. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
६. स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है।
घबरायें नहीं, आपकी जागरूकता ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का आसान उपाय है।…….. त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री[/box]