जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों की सामान्य समस्याओं की सुनवाई की गयी
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 29 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों की सामान्य समस्याओं की सुनवाई की गयी। जनसुनवाई में फरियादियों द्वारा जमीन से जुड़े विवाद, आंवटित की गयी सीलिंग भूमि को अभिलेखों में दर्ज करवाने, एमडीडीए द्वारा नक्शा स्वीकृत करवाने, पारिवारिक विवाद, शस्त्र नवीनीकरण से सम्बन्धित प्रकरण, आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर लोक निर्माण विभाग की लम्बित शिकायत का निस्तारण करवाने, कबीर चैरा आश्रम लक्ष्मण झूला प्रेमनगर को क्वारेंटीन सेन्टर से मुक्त करवाने, बिना सूचना के प्राईवेट नौकरी से हटाने तथा वेतन नहीं देने, रोजगार की मांग इत्यादि से सम्बन्धित शिकायती पत्र फरियादियों ने जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत किये।
प्रस्तुत आवेदनों का अवलोकन करते हुए तथा फरियादियों से व्यक्तिगत वार्तालाप के माध्यम से जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित समस्याओं को निश्चित समयावधि के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही निस्तारित किये गये प्रकरण की प्रगति से अवगत कराने के भी निर्देश दिये। आज की जनसुनवाई के लिए कुल 22 फरियादियों ने अपना पंजीकरण किया था, जिसमें से कुल 11 फरियादी उपस्थित हुए।
इसके अतिरिक्त सूचित करना है कि विगत शनिवार के लिए जनसुनवाई हेतु जिन व्यक्तियों ने पंजीकरण करवाया है। उनकी सुनवाई जिलाधिकारी महोदय द्वारा कल मंगलवार 30 जून 2020 को की जायेगी।