Breaking News :
>>मरचूला बस हादसे में सरकार केवल मुआवजा देकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती- कांग्रेस>>सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बुलडोजर एक्शन पर लगाई फटकार, 25 लाख मुआवजा देने का आदेश>>मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में ‘उत्तराखण्ड निवास’ का किया लोकार्पण>>अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर चला डोनाल्ड ट्रंप का जादू>>पीपीपी मोड़ से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालय>> मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए बड़ा फीचर किया जारी, अब नहीं चलेगी किशोरों की मनमानी>>दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए कल से शुरू होगी उड़ान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा >>जाति आधारित भेदभाव के मामले में देश की स्थिति दुनिया में सबसे खराब – राहुल गांधी>>‘ड्यून प्रोफेसी’ का ट्रेलर जारी, तब्बू का दिखा दमदार अवतार, जानिए कब और कहां देखें सीरीज>>लोक आस्था के महापर्व छठ का दूसरा दिन आज, जानिए खरना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व >>अल्मोड़ा बस दुर्घटना – राज्य स्थापना दिवस से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त>>आतंकवाद वर्तमान विश्व की एक बड़ी समस्या>>एम्स में अल्मोड़ा बस दुर्घटना के घायलों के उपचार में नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज : जिलाधिकारी सविन बंसल>>सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : निजी संपत्तियों पर सरकार नहीं कर सकती कब्जा>>श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिली तीन और फैकल्टी>>उत्तराखण्ड में 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो दिसम्बर माह में होगा आयोजित>>बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की हुई मौत >>थाईलैंड ने पर्यटन को ध्यान में रखते हुए लिया बड़ा फैसला, बढाई ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ की तारीख>>अल्मोड़ा बस हादसा : माता-पिता को खोने वाली मासूम शिवानी की देखभाल की जिम्मेदारी उठाएगी धामी सरकार >>अल्मोड़ा सड़क हादसे के घायलों का मंत्री अग्रवाल ने जाना हाल, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
उत्तर-प्रदेशताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भाजपा के मिशन 2024 पर कर रही फोकस

आकाश ज्ञान वाटिका, 25 अप्रैल 2022, सोमवार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपना 30 दिन का कार्यकाल आज पूरा कर लिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 ने 30 दिन में ही 30 फैसले पर काम किया है। सरकार ने आम लोगों से जुड़े विभागों का रोडमैप तैयार किया है।

योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भाजपा के मिशन 2024 पर फोकस कर रही है। 25 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की लगातार दूसरी बार शपथ लेने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने अपने इरादे तथा वरीयता को जाहिर कर दिया था

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के साथ सरकार ने भ्रष्टाचार पर प्रहार जारी रखा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 ने पांच वर्ष में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के साथ ही अन्य विभागों की योजना बना ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है।

अवैध निर्माण तथा काम के खिलाफ चलने वाला बुलडोजर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भी बड़ा मुद्दा बना था। सरकार का बुलडोजर भी अब जमकर चल रहा है। पुलिस ने भी अपराधियों तथा रोमियो के खिलाफ अपने अभियान को गति दी है।

सरकार किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों के साथ ही गरीबों के आवास पर जोर दिया है। प्रदेश सरकार की इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अफसरों के साथ ही मंत्रियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। इनके काम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार परख रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने 25 अप्रैल को अपने दूसरे कार्यकाल का एक महीना पूरा कर लिया। एक महीने के कार्यकाल के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के लोक कल्याण पत्र की वरीयता पर काम किया है।

योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के 30 दिन के काम

  • मुफ्त राशन योजना 3 महीने के लिए बढ़ी : मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया।
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस : योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की भूमिका लगातार बढ़ाया है। इस दौरान सोनभद्र व औरया के जिलाधिकारी को निलंबित किया गया। गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार के साथ ही अन्य कई अधिकारी भी लापरवाही तथा भ्रष्टाचार के मामले में सरकार की रडार पर आ गए।
  • वरीयता पर सरकारी कर्मियों का अनुशासन : सरकारी दफ्तरों में लेटलतीफी और फाइलों को टरकाने की कार्यशैली पर भी मुख्यमंत्री ने सख्त कदम उठाया। सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने, 30 मिनट का लंच ब्रेक और लंच ब्रेक के बाद कार्यस्थल पर पहुंचने का निर्देश। यह आदेश न मानने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी तय।
  • दो सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त : योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी अपराधियों और माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी। एक महीने के भीतर ही अवैध तरीके से अर्जित दो सौ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।
  • सौ से अधिक जगह चले बुलडोजर : अवैध निर्माण तथा सरकार जमीन पर कब्जा के मामले में सरकार जरा सा भी ढील देने के मूड में नहीं है। अभी तक सौ से अधिक माफिया व अपराधियों के अवैध काम तथा ठिकानों पर बुलडोजर चला है। अवैध कब्जे हटाने के दौरान मुख्यमंत्री का निर्देश है कि गरीबों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।
  • सौ दिनों में 8000 करोड़ गन्ना भुगतान का आदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुबारा सत्ता संभालते ही गन्ना किसानों के भुगतान पर ध्यान दिया। उन्होंने 100 दिन के भीतर गन्ना किसानों को 8000 करोड़ रुपये का भुगतान का निर्देश भी दिया।
  • आँगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर भर्ती : प्रदेश की सत्ता दोबारा संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरी और लोगों को रोजगार देने के मामले में भी अपनी वरीयता तय कर ली है। उन्होंने छह महीने में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 20 हजार पदों पर भर्ती का निर्देश दिया है।
  • दारोगा के 5381 पदों पर भर्ती : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन ने मंजूरी दी है।
  • पुलिस सुधर आयोग का कार्यकाल बढ़ा : मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को आधुनिक बनाने और उसमें सुधर लाने के लिए बनाए गए पुलिस सुधर आयोग के कार्यकाल को 30 जून तक बढ़ा दिया गया।
  • एंटी रोमियो स्क्वाड फिर शुरू : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए बना गए एंटी रोमियो स्क्वाड को अपने दूसरे कार्यकाल में भी जारी रखने का फैसला लिया
  • होमगार्ड के 20 फीसदी पदों पर महिलाओं की भर्ती : मुख्यमंत्री ने होमगार्ड में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने का भी फैसला लिया। होमगार्ड में होने वाली भर्ती में 20 फीसदी पदों पर महिलाओं को भरने का आदेश भी दिया।
  • सौ दिन में दस हजार नौकरियां : मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े दस हजार पद पर सरकार के सौ दिन के कार्यकाल के अंदर भर्ती को पूरा करने का निर्देश दिया।
  • महीने में गरीबों के लिए 2.51 लाख आवास : मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों को पक्का घर देने के लिए बनी आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छह महीने में 2.51 लाख आवास बनाए जाएं।
  • गरीब बेटियों की शादी के लिए एक लाख का अनुदान : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब बेटियों की शादी के लिए मिलने वाले अनुदान की राशि को 50 हजार से बढाकर एक लाख कर दिया गया।
  • छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन : अपने संकल्प पत्र में किये वादे को पूरा करते हुए छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन योजना की शुरुआत भी 30 दिन के अंदर शुरू हो गई।
  • पूर्वी पाकिस्तान से आए 63 हिंदू परिवारों को घर व जमीन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले 30 दिन के कार्यकाल में जो अहम फैसले लिए उसमें 52 वर्ष पहले पूर्वी पाकिस्तान से आए 63 हिन्दू परिवारों को उनका खेती के लिए दो एकड़ जमीन देने का फैसला भी शामिल है।
  • नए धार्मिक स्थलों पर नहीं लगेगा लाउडस्पीकर और माइक : लाउडस्पीकर को लेकर उपजे विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी नए स्थान पर लाउडस्पीकर और माइक नहीं लगेंगे। पुराने स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि भी परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए।
  • धार्मिक जुलूसों पर रोक : दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अमन-चैन कायम रखने के लिए धार्मिक जुलूसों को बिना अनुमति के निकालने पर रोक लगा दी। मुख्यमंत्री के इस फैसले का सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने स्वागत किया।
  • स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट गांव विकसित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में कार्ययोजना बनाने को कहा है।
  • पुरोहित कल्याण बोर्ड : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बुजुर्ग संतों, पुरोहितों और पुजारियों के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया।
  • सौ दिन की कार्ययोजना : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को सौ दिन की कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ सभी विभागों के प्रेजेंटेशन की समीक्षा भी की।
  • मंत्रियों को जिलों में रात्रि विश्राम के आदेश : सरकार की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने और अधिकारियों से बेहतर तालमेल के लिए मंत्रियों को जिले में रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं।
  • एसडीएम और सीओ को रात में समस्या सुनने का निर्देश : मुख्यमंत्री ने तहसील स्तर पर जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए वहां तैनात एसडीएम और सीओ को उनके तैनाती स्थल पर ही विश्राम और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
  • सरकारी स्कूलों में सौ प्रतिशत प्रवेश का लक्ष्य: प्रदेश के साक्षरता लक्ष्य बढ़ाने को लेकर बेहद गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन नो जिलों में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जहां साक्षरता दर काफी कम है।
  • संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत : मुख्यमंत्री ने प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही मेडिकल वयवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
  • वृद्ध महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा : मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 60 वर्ष से ऊपर की उम्र की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा के लिए कार्य योजना मांगी है। यह जल्द ही शुरू होने वाली है।
  • ताबड़तोड़ तबादले : सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए।
  • किसानों को एक लाख सोलर पंप : आने वाले समय में बिजली की बढ़ती दिक्कत को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का जोर वैकल्पिक उर्जा स्रोत पर है। सरकार ने पांच वर्ष में किसानों को एक लाख सोलर पंप देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें 2 करोड़ का खर्च आएगा। सोलर पंप से किसानों को महंगी बिजली से निजात मिलेगी।
  • मेडिकल कालेज में बढ़ेंगे डाक्टर्स तथा मेडिकल छात्र-छात्राओं की संख्या : मुख्यमंत्री ने प्रदेश में डाक्टर्स की कमी को देखते हुए मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सात हजार सीटें बढ़ाने के साथ लेक्चरर तथा प्रोफेसर के पदों को भी शीघ्र भरने के निर्देश दिए
  • दो वर्ष में 10 करोड़ निवेश का लक्ष्य : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने और रोजगार सृजन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने दो वर्ष में दस लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!