उत्तराखण्डताज़ा खबरेंविज्ञान एवं प्राद्यौगिकी
वर्षा एवं बर्फ़बारी पर आधारित मौसम विज्ञानं केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान/विश्लेषण से सम्बंधित विशेष प्रेस नोट
आकाश ज्ञान वाटिका। 26 दिसम्बर 2019 (देहरादून)। मौसम विज्ञानं केंद्र देहरादून द्वारा वर्तमान में जारी मौसम कस विश्लेषण एवं पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोप के कारण उत्पन्न हुए चक्रवातीय घुमाव का प्रभाव उत्तराखंड में 31 दिसंबर 2019 रात्रि से 3 जनवरी 2020 तक पड़ने का पूर्वानुमान है। इसके मध्येनजर कुमाऊँ एवं गढ़वाल के ऊपरी एवं निचले क्षेत्रों में पड़ने वाली शीत लहर, वर्षा एवं बर्फ़बारी के पूर्वानुमान/विश्लेषण से सम्बंधित एक विशेष प्रेस नोट जारी किया है जिससे की उचित समय पर आवश्यक जरुरी कदम उठाये जा सकें।