एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट की जमा दरों में कटौती की कर दी है शुरुआत
आकाश ज्ञान वाटिका। ११ मार्च, २०२० (बुधवार)। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक महीने में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की जमा दरों में कटौती की है। संशोधित दरें 10 मार्च 2020 से प्रभावी भी हो गई हैं। इससे पहले SBI ने 10 फरवरी 2020 को फिक्स्ड डिपॉजिट की जमा दरों में कटौती की थी। आपको बता दें कि SBI ने MCLR में कटौती की घोषणा भी की है। MCLR में कटौती के बाद होम लोन और कार लोन की ईएमआई का बोझ घटेगा।
SBI के FD की नई दरें
FD के दरों में नवीनतम संशोधन के बाद SBI 7 दिन से 45 दिन के लिए अब 4 फीसद ब्याज दे रहा है जो पहले 4.5 फीसद था। इसी तरह, एक साल से अधिक और पांच साल से कम अवधि के FD पर अब 5.9 फीसद ब्याज मिलेगा जो पहले 6 फीसद था। 5 साल से अधिक और 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज 6 फीसद से घटाकर 5.9 फीसद कर दिया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा आधा फीसद ज्यादा ब्याज
एसबीआई के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों की तुलना में आधा फीसद ज्यादा ब्याज मिलना जारी रहेगा। आपको बता दें कि संशोधित दरें 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू की गई हैं।
आम ग्राहकों के लिए SBI का लेटेस्ट FD रेट
7 दिन से 45 दिन – 4%
46 दिन से 179 दिन – 5%
180 दिन से 210 दिन – 5.5%
211 दिन से अधिक 1 वर्ष से कम – 5.5%
1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम – 5.9%
2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम – 5.9%
3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम – 5.9%
5 साल से 10 साल तक – 5.9%
वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI का लेटेस्ट FD रेट
7 दिन से 45 दिन – 4.5%
46 दिन से 179 दिन – 5.5%
180 दिन से 210 दिन – 6%
211 दिन से अधिक 1 वर्ष से कम – 6%
1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम – 6.4%
2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम – 6.4%
3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम – 6.4%
5 साल से 10 साल तक – 6.4%
SBI के अनुसार, FD की नई दरें नए डिपॉजिट्स और मैच्योर होने वाले डिपॉजिट्स के रिन्यूअल पर लागू होंगी। एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट की जमा दरों में कटौती की शुरुआत कर दी है। अब उम्मीद की जा रही है कि बाकी के बैंक भी धीरे-धीरे जमा दरों में कटौती करेंगे।