उत्तराखंड में बदला मौसम, देहरादून में हुई झमाझम बारिश
देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। देहरादून में झमाझम बारिश हुई, जबकि अन्य जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले 24 घंटे में दून व आसपास के इलाकों में एक-दौर तेज बारिश के हो सकते हैं।
हालांकि, भारी बारिश जैसी कोई बात नहीं है। मसूरी व आसपास के पहाड़ी इलाकों में आज बारिश की संभावना है।वहीं, रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे सौडी में मलबा आने से बंद है।
वहीं, मलबा आने से 116 सड़कों पर आवागमन प्रभावित है। सर्वाधिक संपर्क मार्ग पौड़ी जिले में बंद हैं, यहां यह आंकड़ा 39 है। इसके बाद चमोली में करीब दो दर्जन सड़कें मलबा आने से बाधित हैं। प्रशासन के अनुसार संपर्क मार्गों पर आवागमन बहाल करने का कार्य जारी है। लोक निर्माण विभाग इस कार्य में जुटा हुआ है। दूसरी ओर चार धाम मार्गों पर पर भी भूस्खलन से आवाजाही बाधित हो रही है। शुक्रवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो स्थानों पर भूस्खलन से तीन घंटे तक यातायात का संचालन नहीं हो पाया।