नैनीताल जनपद मुख्यालय में सादगी से मनाया गया 21वां राज्य स्थापना दिवस, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों को किया गया सम्मानित
[box type=”shadow” ]
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 नवम्बर 2020, सोमवार, नैनीताल (सूचना)। जनपद मुख्यालय में 21वां राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम शैलेहाॅल नैनीताल क्लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों को शहरी विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री मदन कौशिक द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही चिकित्सा विभाग के कोरोना वार्यरस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित “विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम काम ज्यादा” नामक विकास पुस्तिका का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया।
सर्वप्रथम प्रातः 9ः30 बजे जनपद प्रभारी श्री कौशिक, आयुक्त श्री अरविन्द सिह हृयांकी, आईजी श्री अजय रौतेला, जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मीणा आदि गणमान्यों द्वारा गाँधी मूर्ति, अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यापर्ण किया एवं शहीद राज्य आन्दोलनकारी स्मारक जू रोड पर श्रद्ध सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शैलेहाॅल में दीप प्रज्वलित कर किया गया व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जनपद प्रभारी मंत्री श्री मदन कौशिक ने 21वेें राज्य स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी व शहीदों को नमन करते हुये कहा कि लम्बे आन्दोलन के बाद राज्य का निर्माण हुआ है, हमें राज्य की कल्पना को साकार करना है। राज्य में विकास की अपार सम्भावनायें है। हम सभी को मिलकर उत्तराखण्ड को देश का समृद्व राज्य बनाना है इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में वापस आये प्रवासियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है, इस हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार संचालित की गई है। जिसमें स्वरोजगार हेतु 15 से 25 प्रतिशत सबसीडी पर ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याकारी योजनाओं को राज्य में त्वरित गति से लागू किया गया है ताकि प्रदेश मे विकास की गति तेज हो सके। उन्होंने कहा गैरसैण को रेल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि लगभग साढ़े तीन वर्षों में उत्तराखण्ड ने विभिन्न क्षेत्रों मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक में पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों की श्रेणी मे उत्तराखण्ड सर्वश्रेष्ठ तीन राज्यों में शामिल है। उत्तराखण्ड को खादयान उत्पादन मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए दूसरी बार कृषि कर्मण प्रशंसा पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि विकास का लाभ दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुँचाने के लिए सरकार पूरी ईमानदारी से प्रयास कर रही है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा पिरूल से विद्युत उत्पादन नीति जारी की गई है। इस नीति के अन्तर्गत 10 किलोवाट से 250 किलोवाट क्षमता तक विद्युत उत्पादन ईकाइया व बायोमास ब्रिकेट उत्पादन ईकाइया स्थापित करने हेतु समय-समय पर प्रस्ताव स्वरोजगार हेतु आमंत्रित किये जा रहे है। ईकाइयों की स्थापन के लिए सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 40 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ तक के योजना कार्य स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके एवं पलायन को रोका जा सके।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राज्य आन्दोलनकारी नारायण सिह जंतवाल ने सभी को बधाई देते हुये शहीदों को नमन किया व प्रदेश के विकास के लिए सभी से भागीदार बनने की अपील की।
[box type=”shadow” ]
कार्यक्रम मे राज्य आन्दोलनकारी नारायण सिह जंतवाल, मनोज जोशी, लीला बोरा,रघुवर सिह नेगी,लक्ष्मीनारायण लोहनी,कंचन चंदोला, हरीश भटट,दिनेश मेहता, शाकिर अली, चन्द्रशेखर जोशी, नन्दाबल्लभ, पानसिह,ललित मोहन जोशी,महेश जोशी, इन्दर नेगी,प्रकाश आर्य, मुन्नी तिवारी, आलम सिद्विकी, नवीन को सम्मानित किया गया। कोविड संकमण दौर मे चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए कोरोना वारियर्स डॉ० एमएस दुग्ताल, डॉ० अनिरूद्व गंगोला, डॉ० ममता पांगती, डॉ० पल्लवी गहतोडी, डॉ० मोनिका काण्डपाल, डॉ० प्रिंयाशु श्रीवास्तव,मैटर्न शशिकला पाण्डे, वार्डबाय रोहित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, पूर्व विधायक सरिता आर्य, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, एमडी केएमवीएम रोहित मीणा, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, एसएस जंगपांगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अर्थसंख्याधिकारी एलएम जोशी, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, अनुराग आर्य, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिह बिष्ट, अरविन्द पडियार, संतोष साह, कुन्दन बिष्ट, राहुल, राजीव साह, तारादत्त पाण्डे के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे।