भगवान महावीर के 2550वें निर्माण वर्ष के शुभ अवसर पर किया गया भगवान महावीर के पोस्टर विमोचन
भगवान महावीर का संदेश है “जियो और जीने दो”, जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए : सचिन जैन
आने वाला नव वर्ष भगवान महावीर के 2550वॉ निर्वाण महोत्सव के रूप मनाया जाएगा : मधु जैन
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 दिसम्बर 2023, मंगलवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर डॉक्टर बी.के.एस. संजय द्वारा भगवान महावीर के 2550वें निर्माण वर्ष के शुभ अवसर पर भगवान महावीर का पोस्टर विमोचन कराया।
इस अवसर पर सचिन जैन ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश है “जियो और जीने दो”, जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए। किसी भी जीव को उतना ही जीने का अधिकार है जितना हमें है। तभी जैन धर्म को “अहिंसा परमो धर्म” भी कहा जाता है, जिसमें सभी साधु संत जीवों की रक्षा करते हुए नंगे पाँव चलते हैं। किसी भी तरह की हिंसा नहीं होने देते, चाहे उसमें भाव हिंसा हो जीव हिंसा हो इत्यादि।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने कहा कि जियो और जीने का संदेश लेकर भगवान महावीर इस दुनिया में आये, जिन्होंने विश्व में शांति और सौहार्द का संदेश दिया। आने वाले समय में इस पृथ्वी पर जीवन तभी सुरक्षित होगा जब हम भगवान महावीर के संदेशों को मानेंगे और उन पर चलने का प्रण लेंगे। आने वाला नव वर्ष भगवान महावीर के 2550वॉ निर्वाण महोत्सव के रूप मनाया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन, नरेश चंद्र जैन, राजकुमार तिवारी, दिनेश शर्मा, मंजू शर्मा, सुनील अग्रवाल, एसपी सिंह, विशंभर नाथ बजाज आदि लोग मौजूद रहे।