Breaking News :
>>कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केदारनाथ उपचुनाव में तेज किया प्रचार, कांग्रेस पर किए तीखे हमले>>दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए GRAP-3 लागू, आज से कई गतिविधियों पर प्रतिबंध>>श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर- मुख्यमंत्री>>दशकों से अमेरिका और वैश्वीकरण एक-दूसरे का पर्याय>>सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है- महाराज>>सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध- ललित जोशी>>मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ>>मुख्य सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा >>टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लग्जरी ब्यूटी स्टोर>>फिल्म स्टार मनोज बाजपेई को जमीन खरीदवाने के लिए ताक पर रख दिए गए नियम- कायदे >>सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ>>बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी>>तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त>>पराजय को सामने देख अब प्रपंच रच रही है कांग्रेस, जनता देख रही है इनकी कुटिलता और झूठे पैंतरे – रेखा आर्या>>झूठी अफवाह फैलाकर केदारनाथ धाम पर बेवजह राजनीति कर रही है कांग्रेस- महाराज>>नेपाल में भारतीय हिंदुओं की स्थितियां बहुत खराब>>उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून- सीएम>>भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज >>मुख्यमंत्री धामी करेंगे बैकुंठ चतुर्दशी एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ>>पिंक साड़ी पहन राशि खन्ना ने कैमरे के सामने दिए सिजलिंग पोज
देशराजनैतिक-गतिविधियाँ

फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया की कल रात हुई रिहाई

आकाश ज्ञान वाटिका। जम्‍मू- कश्‍मीर में फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया की कल रात रिहाई हुई है। जम्‍मू- कश्‍मीर में नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया अब्दुल्ला और बेटी साफिया अब्दुल्ला सहित 13 महिलाओं को अदालत ने बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया था। अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया को मंगलवार को लाल चौक से सटे प्रैस एन्क्लेव में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके रैली निकालने पर हिरासत में लिया गया था। यह सभी महिलाएं अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के खिलाफ और जेल में बंद सभी राजनेताओं की रिहाई की मांग करते हुए रैली निकालने की कोशिश कर रही थीं।

जानकारी हो कि  उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के रैली निकालने से रोके जाने के बाद भी रैली निकाली थी। अधिकारियों ने बताया कि डॉ. अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया सहित 13 महिलाओं ने रिहाई के लिए 10-10 हजार रुपये के निजी मुचलके और 40 हजार रुपये का जमानती बांड भरे हैं, जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया है। इन सभी को क्रिमिनल प्रोसिजर की धारा 107 के तहत हिरासत में लिया गया था। सभी ने कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने में सहयोग का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्‍हें रिहा किया गया। मंगलवार को सभी महिलाओं का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस उन्हें सेंट्रल जेल ले गई थी। बुधवार को उन्हें चीफ ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट श्रीनगर की अदालत में लाया गया, जहां शाम छह बजे संबंधित अधिकारियों ने आवश्यक औपचारकिताओं को पूरा करने के बाद उन्हें रिहा किया।

जानकारी हो कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने कल बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला  को नजरबंद किया गया है। वहीं, उनकी बेटी साफ‍िया को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में फारूक अब्दुल्ला की बहन और उनकी बेटी समेत एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया था। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कल (बुधवार) को  श्रीनगर शहर के डाउनटाउन में कानून और व्यवस्था में गड़बड़ी करने वाले मुख्य आरोपी हयात अहमद भट को गिरफ्तार कर लिया था।

जानकारी के अनुसार जम्‍मू-कश्‍मीर में पाबंदियां लगने के बाद लालचौक में लगभग 72 दिन बाद यह पहला प्रदर्शन था। प्रदर्शनकारी महिलाओं में फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया अब्दुल्ला, डॉ. फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया अब्दुल्ला और जम्मू- कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बशीर अहमद खान की पत्नी हव्वा बशीर शामिल थीं। सभी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को रद करने, राज्य में अनुच्छेद-370 बहाल करने और जेलों में बंद सियासी हस्तियों की तत्काल रिहाई की मांग कर रही थीं।

मालूम हो कि जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रदर्शन कर रही ये महिलाएं ने अपने हाथों और कंधों पर काली पट्टियां बांध रखी थीं और प्लेकार्ड उठा रखे थे। प्रेस एन्क्लेव से यह महिलाएं नारेबाजी करते हुए लाल चौक स्थित घंटाघर के लिए रवाना हुई थीं। वहां पहले से ही मौजूदा महिला पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों के एक दस्ते ने उन्हें प्रेस एन्क्लेव के बाहर रोक लिया, इसके बाद महिलाओं ने वहीं धरने पर बैठने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें इसकी भी अनुमति नहीं दी

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!