जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल एफ.आर.आई. का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी कार्य प्रगति का लिया जायजा
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 22 नवम्बर 2023, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल भारतीय वानिकी संस्थान (एफआरआई) का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने श्रमिक की संख्या बढ़ाते हुए समयबद्ध कार्य करने तथा प्रतिदिन का प्लान बनाते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित फर्म के अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर समिट में प्रतिभाग करने वाले इण्डिस्ट्रीयल, महानुभवों के आने का रूट देखा तथा रूट को रूट को सुगम बनाने के निर्देश दिए, साथ पुलिस विभाग को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी इंतजाम करने के निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से समस्त आवागमन रूट को सुगम एवं सुव्यवस्थित करने के लिए सैक्टरवार अधिकारी नामित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस एवं सम्बन्धित अधिकारी सहित इवैंट हेतु स्ट्रेक्चर तैयार करने वाली फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
824 total views , 1 views today