उत्तर प्रदेश में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों एवं उत्तराखंड तथागोवा में एक-एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव-2022
आर्दश आचार संहिता लागू।
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 जनवरी 2022, शनिवार, नई दिल्ली। उत्तराखण्ड समेत पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग ने आज शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथियों के साथ-साथ, चुनाव के विभिन्न चरणों, नामांकन की तिथि, स्क्रूटिनी एवं चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। समय पर चुनाव कराना लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी है।
चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी ऐसे होंगे, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्हें एहतियाती अतिरिक्त खुराक भी दी जा सकेगी। 690 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है।
इस बार चुनाव प्रक्रिया में 18.34 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे। इनमें 8.55 करोड़ महिलाएं हैं। 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। 11.04 लाख महिलाएं पहली बार मतदान करेंगी।
पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या में कमी के कारण हमें मतदान केंद्रों को बढ़ाकर 30,330 करना होगा। इससे कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 हो गई है : मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा
2.15 लाख मतदान केंद्र होंगे। हर मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1250 वोटर ही होंगे। हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पूरी तरह से महिला स्टाफ के जिम्मे होगा। 690 निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे 1620 मतदान केंद्र होंगे।
पाँच राज्यों में विधानसभा सीटें जिन पर चुनाव होना है व चुनाव की तिथि :
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा :
डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां। 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक। कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी। घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति। जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी।
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate एप पर उपलब्ध होगी।
Suvidha Candidate एप सक्रिय रहेगा। ये राजनीतिक दलों के लिए है। उन्हें किसी दफ्तर में जाकर रैली वगैरह के लिए इजाजत नहीं मांगनी होगी। वे इस एप के जरिए उपलब्धता देख सकेंगे।
Cvigil एप का इस्तेमाल आम जनता और मतदाता कर सकेंगे। किसी भी गड़बड़ी की फोटो खींचकर इस एप पर अपलोड की जा सकेगी। 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की टीम वहाँ पहुँचकर जरूरी कदम उठाएगी।
AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc.
I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.