जिलाधिकारी द्वारा किया गया कमोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 24 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सर्वे चौकअवस्थित सेवायोजन कार्यालय में स्थापित कमोर्बिडिटी माॅनिटिरिंग सर्विलांस कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों और कार्मिकों को कमोर्बिडिटी माॅनिटिरिंग अवस्था (किसी बिमारी से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिला, 65 वर्ष से उपर के बुजुर्ग व्यक्ति आदि) के लोगों की कोविड-19 को देखते हुए दैनिक कुशलक्षेम, पूछते रहने और अस्वस्थ होने की दशा में स्वास्थ्य विभागग के माध्यम से उनकी चिकित्सा-चैकअप इत्यादि करवाने की जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जनपद में बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सर्वे से प्राप्त को-मोर्बिडिटी अवस्था के व्यक्तियों की सूची के अनुसार लगातार उनकी कुशलक्षेम की जानकारी लेते रहें तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी होने पर स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण – चिकित्सा करवायें। कमोर्बिडिटी सर्विलांस कन्ट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली सभी फीडबैक को नियमित रूप से अंकित किया जाय और पूरी सक्रियता से टीम की लगातार तैनाती बनी रहें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, प्रशिक्षु आई.ए.एस व कमोर्बिडिटी कन्ट्रोलरूम प्रभारी अभिनव शाह, सहायक प्रभारी कन्ट्रोलरूम धीरज सिंह रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।