Breaking News :
>>इंतजार की घड़िया खत्म, कुछ ही घंटो बाद उत्तराखण्ड के सबसे गौरवान्वित पल 38वें नेशनल गेम्स का आगाज >>कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निकाय चुनाव में विजयी हुए सभी पार्षदों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं >>मुख्यमंत्री धामी ने यूसीसी पोर्टल पर सबसे पहले कराया अपने विवाह का पंजीकरण >>मंत्री रेखा आर्या ने जारी किया वात्सल्य योजना का पैसा>>उत्तराखंड में लागू हुई समान नागरिक संहिता>>यूसीसी लागू करने पर महाराज ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया>>मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ का टीजर हुआ रिलीज, 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म >>मोरी विकासखंड के सावणी गांव में लगी आग, 15 भवन जलकर राख>>क्या आपका भी ठंड के मौसम में बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल, तो कर लीजिए कंट्रोल, नहीं तो शरीर को हो सकता है नुकसान>>प्रदेश में ढाई साल की तैयारियों के बाद आज लागू होने जा रहा यूसीसी>>खेल मंत्री रेखा आर्या ने मां गंगा से मांगा खिलाड़ियों के लिए आशीर्वाद>>अगले पांच साल में सीवर की समस्या पूरी तरह से हो जायेगी दूर – अरविंद केजरीवाल >>एसजीआरआरयू सहित एसजीआरआर के संस्थानों में गणतन्त्र दिवस की धूम>>प्रदेश की बेटियों के लिए ऐतिहासिक कदम होगा यूसीसी- रेखा आर्या>>‘सत्ता के सेमीफाइनल’ में जीत से जमी धामी की धमक>>गणतंत्र दिवस- कर्तव्य पथ पर दिखा सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित उत्तराखंड की झांकी का मनमोहक दृश्य>>क्या आपको भी पसंद है सर्दियों में दही खाना, तो इन तरीकों से घर में ही जमाएँ दही  >>मुख्य सचिव ने सचिवालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज >>आज मनाया जा रहा देश का 76वां गणतंत्र दिवस, कर्तव्य पथ की परेड में निकाली गई विभिन्न राज्यों की झांकियां >>मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे यूसीसी के पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण 
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंदेश

कैबिनेट मंत्री महाराज ने जनपद चमोली को दी 565.43 लाख रूपये की योजनाओं की सौगात

शीतकालीन गद्दीस्थलों से पूजायें दिखाने की करें व्यवस्थायें : महाराज

आकाश ज्ञान वाटिका, 13 दिसम्बर 2022, मंगलवार, गोपेश्वर (चमोली)। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल भ्रमण के तीसरे दिन जनपद मुख्यालय में पंचायतीराज एवं लोक निर्माण विभाग की करोड़ों रुपये की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में पंचायतीराज एवं लोक निर्माण विभाग की 565.43 लाख रुपये की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होंने जनपद के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए जन समस्याओं को सुनने के साथ-साथ अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए।

पर्यटन मंत्री ने शीतकालीन तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के अलावा जो भी हमारे धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है, उनको विकसित किया जाए, ताकि शीतकाल में भी यहाँ पर्यटकों की आवजाही बनी रहे और लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पंच बद्री एवं केदार के शीतकालीन गद्दीस्थलों से आरती/पूजायें लोगों को दिखाने की व्यवस्था की जाए। औली, गौरसों एवं अन्य क्षेत्रों में स्कीइंग को प्रमोट करें। जिले में एयरपोर्ट बनाने के लिए भूमि चिन्हित की जाए। साथ ही पर्यटक स्थलों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हैलीपैड बनाए जाए। सीमांत गाँवों में होमस्टे के माध्यम से पर्यटकों को बेहतर सुविधायें दी जाए। धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों को एक सर्किट के रूप में जोड़ा जाए। बताया कि भवष्यि बद्री, कार्तिक स्वामी एवं कालीमठ के विकास हेतु योजना तैयार की जा चुकी है। टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा के लिए सभी सुविधायें जुटायी जाए। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन का फायदा तभी मिलेगा जब शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि सड़कों पर पानी निकासी हेतु नालियों का निर्माण एवं सड़क किनारे झाडियों का कटान सुनिश्चित किया जाए। सड़कों को गढ्ढा मुक्त करें। गोपेश्वर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए बाईपास निर्माण कार्यों को जल्द शुरू किया जाए और भविष्य के लिए गोपेश्वर एवं अन्य नगर कस्बों में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार करें। हल्दापानी एवं कर्णप्रयाग मंडी के निकट भूस्खलन प्रभावित जोन का ट्रीटमेंट किया जाए। रूद्रनाथ ट्रैक लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध किया जाए।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। योजना के तहत पानी के नए स्रोत को टैप किया जाए। उन्होंने पंचायतों की आय बढाने पर भी जोर दिया। किसानों की आय बढ़ाने के लिए स्थानीय उत्पादों की ब्राडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग करने के निर्देश दिए। वन क्षेत्रों में फलदार पौधे लगाने के लिए वन विभाग को विशेष अभियान चलाने को कहा, ताकि जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास कार्यो में अपनी संपूर्ण सहभागिता के साथ सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध की भी बात कही।

प्रदेश के लोक निर्माण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने गोपेश्वर स्थित जिला मुख्यालय पर लोक निर्माण एवं पंचायत राज विभाग की अनेक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने राज्य योजना के अंतर्गत 147.82 लाख रूपये की लागत के नरायणबगड़-चोपता मोटरमार्ग से पैठाणी तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, 58.97 लाख की लागत से बनने वाले कोड़वा बैण्ड से देवस्थली मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, हरमनी करच्यूड़ा मोटर मार्ग के किमी० 1 से विणागाँव झंगोरगाँव-एस०सी० बस्ती हरमनी हरमनी तल्ली तक 55.46 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मोटर-मार्ग के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करने के अलावा 58.89 लाख रूपये की लागत से बने ग्वालदम-बैजनाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली तक 03 किमी० मोटर मार्ग के पी०सी० द्वारा डामरीकरण कार्य और 88.29 लाख रूपये की धनराशि से बने जूनीधार-गोठिन्डा-टुन्ड्री मोटर मार्गों के नव निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया।

पंचायती राज मंत्री महाराज ने पंचायतीराज विभाग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड नारायबगड़ की ग्राम पंचायत रैंस में 12 लाख रूपये के पंचायत भवन, ग्राम पंचायत डुंग्री में 12 लाख रूपये की लागत के पंचायत भवन, विकासखण्ड नन्दानगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुनाणा में 12 लाख रूपये की लागत के पंचायत भवन, ग्राम पंचायत कनोल 12 लाख रूपये की लागत के पंचायत भवन के निर्माण कार्य के शिलान्यास के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाका में 12 लाख रूपये की लागत से तैयार पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया।

पंचायतीराज मंत्री ने विकासखण्ड कर्णप्रयाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत वणगांव में 12 लाख रूपये की धनराशि के पंचायत भवन, ग्राम पंचायत बैनोली में 12 लाख रूपये के पंचायत भवन, विकासखण्ड दशोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैनुरी में 12 लाख रूपये के पंचायत भवन, विकासखण्ड थराली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैपडों में 12 लाख रूपये की लागत के पंचायत भवन, विकासखण्ड थराली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिनई तल्ली में 12 लाख रूपये के पंचायत भवन, विकासखण्ड पोखरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानों में 12 लाख रुपये के पंचायत भवन, विकासखण्ड पोखरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्वींठी में 12 लाख रूपये के प्रस्तावित पंचायत भवन और विकासखण्ड गैरसैंण के अंतर्गत ग्राम पंचायत बछुवावाण में 12 लाख रूपये की धनराशी से बनने वाले पंचायत भवनों के शिलान्यास सहित कुल 565.43 लाख रूपये की धनराशि की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महाराज ने जिला मुख्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक को भी संबोधित किया।

बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से कैबिनेट मंत्री महाराज को अवगत कराया।

इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत अन्य जनप्रतिनिधियों से सहित जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र एवं समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!