कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर की विशेष पूजा अर्चना
प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की
हमारी आस्था और श्रद्धा हमारे त्यौहार समाज को बड़ा संदेश देते हैं : गणेश जोशी
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 15 अक्टूबर 2023, देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर जीएमएस रोड स्थित कुर्मांचल भवन में अपने पिता स्व. श्याम दत्त जोशी की स्मृति में निर्मित दुर्गा मंदिर में पहुँचकर शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर माँ दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को प्रथम नवरात्रि की शुभकामनायें देते हुए सुख सुख समृद्धि की भी कामना की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि नवरात्रि के नौ दिन शक्ति की साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं।
यह त्यौहार लोगों को आध्यात्मिक रूप से जागृत करने और उन्हें देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मान्यता है कि नवरात्रि का व्रत रखने और नौ दिनों तक सच्चे मन से माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा से आपके जीवन में आध्यात्मिक शक्ति, ज्ञान, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही सभी दुखों का नाश होता है। मंत्री ने कहा कि हमारी आस्था और श्रद्धा हमारे त्यौहार समाज को बड़ा संदेश देते हैं।