पुरोला में 12.48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 मई 2022, बुधवार, पुरोला/ उत्तरकाशी। भारत को नशा एवं ड्रग्स से मुक्त बनाने के लिए स्वापक औषधियों और मनप्रभावी पदार्थों के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर “नशा मुक्त भारत अभियान” संचालित है। जनपद स्तर पर उक्त अभियान के तहत अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/एसoओoजीo/एडीटीएफ की टीमों को लगातार सक्रिय रहकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में गत रात्रि में थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कृषि निवेष केन्द्र नौगांव रोड पुरोला रामेश्वर नाम के व्यक्ति को 12.48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को देहरादून से खरीदकर इसको सांकरी, मोरी मे अच्छे मुनाफे पर बेचने के लिए ले जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज माo न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त : रामेश्वर पुत्र सुमेर चन्द निवासी भीमवाला, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र : 48 वर्ष।
बरामद माल : 12.48 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब रु. 1,25,000/-)
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :
श्री अशोक कुमार – थानाध्यक्ष पुरोला
उoनिo देवेन्द्र सिंह पंवार
कानिo सत्यापाल
कानिo राकेश नेगी
कानिo रोशन तोमर
कानिo मुकेश तोमर