आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, देहरादून द्वारा धूमधाम से मनाया गया ’75वां गणतंत्र दिवस’
प्रेरणास्रोत बुजुर्गों का किया गया सम्मान
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 26 जनवरी 2024, देहरादून। आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, देहरादून में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्यालय ए-192, नेहरू कॉलोनी देहरादून में आचार्य हिमांशु गैरोला, संस्था की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला जोशी, सचिव घनश्याम चन्द्र जोशी द्वारा झंडारोहण किया।
ध्वजारोहण के उपरांत प्रेरणास्रोत बुजुर्गों, 91 वर्षीय ए.पी. घिल्डियाल एवं 85 वर्षीय दीपा देवी का सम्मान किया गया। संस्था अध्यक्षा श्रीमती निर्मला जोशी, सचिव घनश्याम चन्द्र जोशी ने समस्त उपस्थित जनों का आभार व्यक्त कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप सुदी, संजय सुदी, निवर्तमान पार्षद अमित भंडारी, पूर्व पार्षद श्रीमती नीरू भट्ट, श्रीमती नीलम, श्रीमती करिश्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, यश सुदी, मेहर सिंह, महेश चंद्र तोमर, अनसुया प्रसाद घिल्डियाल सहित मोहल्ले के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
विदित रहे कि हमारा देश भारत, 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ और 26 जनवरी 1950 को देश में अपना संविधान लागू किया गया, जिसके तहत भारत देश को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया।
आज हमें संविधान की रक्षा करने के साथ साथ एक विकसित एवं श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सबको मिलकर योगदान देने का प्रण करना होगा।
जय हिन्द। जय जवान।