उत्तराखण्डताज़ा खबरेंदेश
कृषि मंत्रियो के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बंगलुरू पहुँचे उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 जुलाई 2022, गुरूवार, देहरादून। देशभर के कृषि मंत्रियो के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बंगलुरू पहुँचने पर उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का स्थानीय रीति-रिवाज से भव्य स्वागत हुआ।
इस सेमिनार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती, विपणन, एफ़पीओ किसान सम्मान निधि एवं डिजिटल कृषि सहित ई-नाम जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रजेंटेशन, लघु फ़िल्म एवं डिस्कसन होगा। कृषि मंत्री ने कहा कि इस राष्ट्रीय सेमिनार के निष्कर्ष के बाद उत्तराखंड के किसानो को कई प्रकार से लाभ होगा। विदित ही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानो की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सेमिनार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे।