Breaking News :
>>मुख्यमंत्री धामी ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित>>चीता हेलीकॉप्टर ने 17400 फीट से महिला पर्वतारोहियों का किया रेस्क्यू>>दिल्ली की जनता का प्यार और विश्वास ही मेरी ईमानदारी का प्रमाण बनेगा : अरविंद केजरीवाल>>प्रदेश में साइबर हमलों से निपटने के लिए बनेगी साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स>>घंटों लैपटॉप पर करते हैं काम तो आँखों की थकान को दूर करने के लिए जरूर करें ये एक्सरसाइज>>‘बिग बॉस 18’ में नजर आयेंगी उर्फी जावेद की बहन उरुसा, निर्माताओं से बातचीत जारी>>चौखंबा ट्रैक पर फंसे दोनों पर्वतारोहियों को निकाला सुरक्षित>>भारतीय वायु सेना 92वीं वर्षगाँठ मनाने के लिए  चेन्नई मरीना एयरफील्ड में करेगी एयर एडवेंचर शो >>अवैध कब्जे के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई : सीएस>>आप की एंट्री भाजपा और कांग्रेस की टेंशन>>जनपद में भिक्षावृत्ति की रोक हेतु, शहर के प्रमुख चौराहों पर रोस्टरवार तैनात किए गए होमगार्ड जवान>>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र से पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की जारी>>केदारनाथ धाम यात्रा से सकारात्मक संदेश : अजेंद्र अजय>>विजिलेंस ने राजस्व निरीक्षक को घूस लेते किया गिरफ्तार >>लैंसडॉउन तहसील क्षेत्र में बारातियों से भरी जीप खाई में गिरी>>आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ का नया गाना ‘तेनु संग रखना’ जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर>>रायपुर में युवती से दुष्कर्म मामले में हुआ नया खुलासा : दो युवकों के नहीं मिले घटनास्थल पर मौजूदगी के साक्ष्य>>सेब खाने के फायदे तो जानते होंगे, अब जान लें नुकसान, ये लोग भूलकर भी न खायें>>सरकारी आईटी सिस्टम हुआ ठप, कामकाज बुरी तरह प्रभावित>>हरियाणा विधानसभा चुनाव : सभी 22 जिलों की 90 सीटों के लिए वोटिंग जारी 
उत्तर-प्रदेशताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज करेंगे नामांकन, जेपी नड्डा और धमेंद्र प्रधान भी होंगे साथ

आकाश ज्ञान वाटिका, 3 फ़रवरी 2022, गुरूवार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरूवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से नामांकन करने वाले हैं। वह बुधवार रात ही गृह नगर कौशांबी पहुंच गए थे। हाट सीट कही जाने वाली सिराथू विधानसभा सीट के केशव प्रसाद के नामांकन के दौरान बड़े नेताओं की मौजूदगी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी सवा बारह बजे हेलीकाप्टर से सिराथू पहुंच गए। अनुप्रिया पटेल भी आ गई। दिन में 11.30 बजे केशव प्रसाद समर्थकों द्वारा फूलों की बौछार के बीच नामांकन के लिए रवाना हुए थे। वह मुहूर्त के समय के अनुसार कलेक्ट्रेट पहुंचे और एक सेट नामांकन करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दोनों केंद्रीय मंत्रियों की अगवानी करने के लिए रवाना हो गए। फिर उनके साथ कलेक्ट्रेट आकर दूसरे सेट का नामांकन किया। नामांकन के बाद रथ पर जेपी नड्डा समेत दोनों केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम रोड शो पर निकले।

इलाहाबाद की सांसद रीता जोशी भी रथ पर मौजूद रहीं। रथ पर बरसते रहे फूल। जिंदाबाद के नारे लगते रहे। नहीं है कोई टक्कर में और केशव भैया जिंदाबाद जैसे नारे भी बुलंद होते रहे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दोपहर शुभ मुहर्त 12 :30 बजे नामांकन करेंगे। गुरुवार सुबह उन्होंने स्नान-ध्यान के बाद सबसे पहले सिराथू में निजी आवास स्थित मंदिर में पूजा अर्चना किया।फिर अपनी मां के पैर छूकर उनके हाथों से दही-चीनी खाकर विजयी भव काआशीर्वाद लिया। फिर स्थानीय पदाधिकारियों और करीबियों से मिलते हुए कड़ा स्थित शक्तिपीठ जाकर शीतला माता के मंदिर दर्शन किए। इस दौरान केशव मौर्या के शुभ चिंतक और पूरा परिवार मौजूद रहा। मंदिर में पूजन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि इस बार भी यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी। पार्टी की 300 से अधिक सीटों पर जीत होगी। कौशांबी की तीनों सीट पर कमल ही खिलेगा।

जिला प्रशासन ने नामांकन स्थल पर अभेद सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बाद जब उम्मीदवार अथवा कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचते हैं तो उन्हें काेरोना नियमों के तहत मास्क लगाना जरूरी होता है। इतना ही नहीं उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाता है। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही नामांकन कक्ष में लोगों को प्रवेश दिया जाता है।

नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या दो दिन में बढ़कर 51

नामांकन के दूसरे दिन 17 उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट से नामांकन पत्र लिए। अब नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या दो दिन में बढ़कर 51 हो गई है। बुधवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए। सिराथू विधानसभा क्षेत्र से समर्थ किसान पार्टी से विजय कुमार शुक्ला, राष्ट्रीय समाज पार्टी से शत्रुजीत पाल, लोक जनशक्ति पार्टी से बनवारी लाल, आजाद समाज पार्टी से दीपमाला पटेल, कांग्रेस पार्टी से राहुल पांडेय एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वकील मौर्या ने नामांकन पत्र लिया।

मंझनपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लाल बहादुर, लोक जनशक्ति पार्टी से शैलेंद्र कुमार, आजाद समाज पार्टी से धर्मेंद्र कुमार, निर्दलीय बाल चंद व राजीव कुमार ने पर्चा लिया। इसी तरह चायल विधानसभा से भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी से अर्चना गौतम, लोक जनशक्ति पार्टी से राजीव कुमार, आजाद समाज पार्टी से राजेंद्र कुमार सिंह, विकास शील इंसान पार्टी से किरन सिंह, निर्दलीय सतीश कुमार व यशवंत सिंह ने नामांकन पत्र लिया है। अब तक लिए गए पर्चों में पांच महिला शामिल हैं। कुल लिए गए पर्चे में 51 उम्मीदवार शामिल हैं। बुधवार को 17 और मंगलवार को 34 उम्मीदवारों ने पर्चा लिया था।

“पांच साल में बदली प्रदेश की तस्वीर” : जेपी नड्डा

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन से बाहर निकलने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उन्हें शीर्ष नेता एवं वरिष्ठ सहयोगी केशव प्रसाद के नामांकन के अवसर पर आने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें भाजपा और जनता का दोबारा पूरा सहयोग मिलेगा। वह ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम ने सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर काम किया है जिसका उदाहरण यहां के लोगों में भी देखने को मिला। वह इस क्षेत्र के विकास के साथ ही प्रदेश में भी इतिहास बनाएंगे। 5 साल में पूरे प्रदेश की तस्वीर बदली है। उसे अमलीजामा पहनाने में डिप्टी सीएम का पूरा सहयोग रहा है।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!