Breaking News :
>>श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि>>मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनेगा गैरसैंण ब्लाक का सारकोट गांव>>उत्तराखण्ड के नये डीजीपी ने किया कार्यभार ग्रहण>>वनवास का गाना ‘यादों के झरोखों से’ जारी, सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने लगाए सुर>>दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, वृद्धा पेंशन फिर से की शुरू >>भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हराया>>उत्तर प्रदेश में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- प्रियंका गांधी>>दीपम सेठ बने उत्तराखण्ड के नये डीजीपी>>पॉल्यूशन से बचने के लिए कौन सा मास्क बेहतर? यहां जानिए जवाब>>बेकाबू ट्रक की टक्कर से यूकेडी नेता समेत दो की मौत>>अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला संस्कृति व हस्तशिल की समृद्ध विरासत को देता है नयी पहचान- सीएम धामी>>देश के लिए चुनौती बने सड़क हादसे>>यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा ने किया बड़ा ऐलान >>हर्ष फायरिंग के दौरान नौ वर्षीय बच्चे को लगी गोली, मौके पर हुई मौत >>अपने सपनों के आशियाने की तलाश में हैं गायिका आस्था गिल>>केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद>>क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा>>प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित>>क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? व्लादिमीर पुतिन की धमकी और बढ़ता वैश्विक तनाव>>देहरादून के इस इलाके में देर रात अवैध रुप से चल रहे बार और डांस क्लब पर पुलिस ने मारा छापा
उत्तर-प्रदेशताज़ा खबरें

“स्मार्ट सिटी के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन” : केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे

आकाश ज्ञान वाटिका, 22 सितम्बर 2021, बुधवार, ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि स्मार्ट सिटी के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन हो गया है।

महेंद्र नाथ के संबोधन के प्रमुख अंश

  • स्मार्ट सिटी के मामले में उत्तरप्रदेश पूरे देश में नंबर वन
  • रोजगार के मामले में पहले भी स्वयं सहायता समूह थे,लेकिन स्वयं सहायता समूह में एक करोड़ महिलाओं को रोजगार मिला है। वहीं,  स्व सहायता समूह में एक करोड़ महिलाओं को भी रोजगार हासिल हुआ है।
  •  वन इंडस्ट्रीज वन प्रोडक्ट इसने कारोबारी सेवाओं को बहुत सपोर्ट किया है। कई राज्य इस योजना को अपने यहां लागू करने पर विचार कर रहे हैं,  इससे 25 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है

“यूपी-एनसीआर : आशाएं और चुनौतियां”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन “यूपी-एनसीआर : आशाएं और चुनौतियां” विषय पर खत्म हो गया। इसके बाद यहां पर उपस्थित अतिथियों के सवालों का दौर भी हुआ। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा  कि पिछली सरकारों ने किसानों के साथ अन्याय किया है। 1451 ऐसे मामले हैं, जिनका निस्तारण शासन स्तर से किए जाने पर विचार विमर्श की स्थिति बन चुकी है।  कुछ मामलों में प्रशासन से जानकारी मांगी गई है और कुछ मामलों में अभी एसआइटी जांच की जरूरत है। नियम के दायरे में रहकर बिना किसी भेदभाव के सरकार पूरी संवेदनशीलता से इन सभी मामलों का समाधान करना चाहती हैं। एसआइटी की रिपोर्ट को सरकार प्रतिबद्धता से लागू करेंगे।

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के दौर में बहुत सारे लोगों ने बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों की मदद की। वहीं, काफी लोगों ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने का प्रयास किया। कुछ अस्पतालों ने तो बीमारी की अपनी कमाई का जरिया बना लिया था। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।  योगी ने यह भी कहा कि अधिकांश लोगों ने बेहतर कार्य किया और वह सम्मान के पात्र हैं।

  • पहले की सरकारों ने किसानों के साथ अन्याय किया है।
  • हम यहां नई फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं, जिसकी औपचारिकता लगभग पूरी हो चुकी हैं।
  • उत्तर प्रदेश में 5 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं।
  • प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और बिक्री के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से  बेहतर जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिटी बस की सेवा को इलेक्ट्रिक बस सेवा के रूप में बदला जाएगा।
  • ईज आफ डूइंग बिजनेस के मामले में उत्तर प्रदेश 15 स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है और छठी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है। भविष्य में उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।
  • प्रदेश का प्रत्येक जनपद प्रत्येक प्राधिकरण अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी संस्थाएं पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरी ईमानदारी के साथ आमजन के लिए संवेदनशील बनते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करने में आगे बढ़ रहे हैं।
  • अगले 5 वर्ष उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे
  • सूबे में हर स्तर पर समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। ये समस्याएं हैं जो बरसों से लंबित थी और कभी इनको संज्ञान नहीं लिया गया। कभी सूबे में अराजकता सिर चढ़कर बोलती थी, लेकिन अब हर व्यक्ति उमंग और उत्साह के साथ उत्तर प्रदेश में बढ़ना चाहता है।
  • उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में कानपुर में मेट्रो का संचालन होगा।
  • यूपी की पहचान बदल चुकी है। उत्तर प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करते ही अब अंधेरे नहीं उजाले से स्वागत होता है।
  • भय मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने में सरकार ने सफलता पाई है।
  • कमरतोड़ गड्ढे वाले उत्तर प्रदेश की पहचान बदल चुकी है।
  • पहले देश अपने उपचार के लिए दिल्ली जाता था। कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के लोगों को भी सुविधाएं नहीं मिल पाई तो उस समय नोएडा में अपनी बीमारी के इलाज के लिए आना पड़ा।
  • देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य यूपी का चेहरा है गौतमबुद्धनगर और इस चेहरे ने बीते साढ़े 4 वर्ष में पूरे देश को संदेश दिया है। सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट गरीबों से जुड़ी योजनाएं सभी को आगे बढ़ाने के लिए शासन के प्रति बताएं किसी से छुपी नहीं हैं।यही कारण है जब पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी से पस्त थी, तब भी हमने काम किया।
  • एनसीआर का क्षेत्र अलग-अलग कारणों से जाना जाता है। खास तौर पर गौतम बुद्धनगर जनपद को पूर्व के मुख्यमंत्रियों द्वारा अभिशप्त माना जाता था। हमने इस रूढ़ि को तोड़ा है।
  • सुरक्षा, सुशासन और विकास के सरकार के एजेंडे का लाभ एनसीआर को भी मिल रहा है।
  • कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू हुआ है जो शाम साढ़े चार बजे तक अलग-अलग सत्र में होगा।
  • केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री इस दौरान संबोधित करेंगे।
  • वक्ताओं से प्रश्नोत्तर काल भी होगा।
  • कार्यक्रम में प्रवेश इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट के गेट नंबर तीन से मिलेगा।
  • जागरण विमर्श का उद्घाटन सत्र सुबह दस बजे से होगा।
  • एक घंटे के सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘यूपी-एनसीआर में विकास की संभावनाओं व चुनौतियां’ पर विचार रखेंगे।
  • जागरण विमर्श में उपस्थित अतिथियों के सवालों का भी मुख्यमंत्री जवाब देंगे और यूपी-एनसीआर के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।

 यूपी-एनसीआर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास का इंजन है। रोजगार के बड़े केंद्र के तौर पर उभर रहा है।  विमर्श का प्रथम सत्र औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के विषय पर होगा। इसमें होने वाले कार्यक्रम की ये रहेगी रूपरेखा।

यूपी-एनसीआर में जितना नियोजित विकास हुआ है। उसी रफ्तार से अनियोजित विकास भी हो रहा है। यह यूपी-एनसीआर के विकास पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। जागरण विमर्श के दूसरे सत्र को इसी विषय पर केंद्रित किया गया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना इस सत्र में यूपी-एनसीआर में बढ़ते अनियोजित विकास को रोकने पर प्रदेश सरकार का पक्ष रखेंगे।

एनसीआर के स्पो‌र्ट्स हब बनने की संभावना

  • राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एनसीआर के खिलाडि़यों ने सफलता का परचम लहराया है। खेलों के लिए ढांचागत सुविधाएं बेहतर होने से प्रतिभाएं सामने आई हैं। जागरण विमर्श में एक सत्र इसी विषय के लिए समर्पित किया गया है। इस सत्र को टोक्यो पैरालिंपिक रजत पदक विजेता व गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. कंपनी के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी अनादि बरुआ संबोधित करेंगे।

एनसीआर का वर्तमान परिदृश्य और सामाजिक समरसता

  • एनसीआर मिनी भारत है। यहां विभिन्न राज्यों के अलग-अलग धर्म, जाति के लोग रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ‘सामाजिक समरसता में एनसीआर का वर्तमान परिदृश्य’ विषय को जागरण विमर्श में एक सत्र के रूप में शामिल किया गया है। इस सत्र को केंद्रीय मंत्री, अल्पसंख्यक मामले मुख्तार अब्बास नकवी संबोधित करेंगे।

शिक्षा क्षेत्र की संभावनाओं का खाका खींचेगा तीसरा सत्र

  • यूपी-एनसीआर शिक्षा के बड़े हब के रूप में भी पहचान बना चुका है। यहां स्थापित होने वाले शिक्षण संस्थानों की सूची में देश विदेश के नामचीन समूहों के नाम जुड़ते जा रहे हैं। यूपी-एनसीआर में शिक्षा के मौजूदा ढांचे और संभावनाओं पर तीसरे सत्र में खाका खींचा जाएगा। इस सत्र को शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव संतोष यादव संबोधित करेंगे।

आवासीय मांग और अनुशासन

  • यूपी-एनसीआर में आवासीय क्षेत्र से संबंधित मांग और अनुशासन के अहम विषय पर एक सत्र होगा। इसमें मुख्य वक्ता भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के चेयरमैन राजीव कुमार व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार होंगे।

कानून एवं व्यवस्था की स्थिति और महिला सुरक्षा

  • कानून एवं व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सत्र को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह संबोधित करेंगे। कानून एवं व्यवस्था और महिला सुरक्षा को बेहतर करने के उपाय एवं सुझावों पर चर्चा होगी।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!