मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाले टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग पर किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 सितम्बर 2022, बुधवार, नैनीताल। मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय, नैनीताल में भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाले टनकपुर – जौलजीबी मोटर मार्ग की अब तक किए गए कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक ली। बैठक में एजुकेटिव इंजीनियर आदर्श गोपाल कुमार, पीआईयू लोक निर्माण विभाग ठुलीगाढ टनकपुर द्वारा पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपरोक्त कार्यो की विस्तृत रूप से मण्डलायुक्त कुमाऊँ दीपक रावत को जानकारी दी।
मण्डलायुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मोटर मार्ग के कार्यों में पारदर्शी, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही जो कार्य शेष है उन्हें जल्दी से जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उक्त मोटर मार्गों का निरीक्षण भी किया जाएगा।
समीक्षा के दौरान एजुकेटिव इंजीनियर आदर्श गोपाल कुमार द्वारा बताया गया है कि भारत नेपाल सीमा टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग का प्रपोजल 135 किलोमीटर का था, परन्तु केवल 55 किलोमीटर पर ही स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसकी निर्माण लागत है 265•11 करोड़ रूपये थी। उन्होंने बताया कि 43 किलोमीटर में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष पर कार्य प्रगति है।