छाता पुलिस कर्मियों को न केवल कड़ी धूप और बारिश से बचाएगा बल्कि 4 गज की दूरी बनाकर कोरोना से बचाव भी करेगा
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, १ मई २०२०, देहरादून। आज अर्पित फॉउन्डेशन ने एक बार दुबारा भारी बारिश के चलते बल्लूपुर चौक, किशन नगर, कोतवाली व बल्लीवाला चौक आदि कु़छ क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को को छाते प्रदान किए।
[box type=”shadow” ]कोरोना योद्धओं को एक छोटा सा सहयोग
अर्पित फॉउन्डेशन की तरफ से मेरी पुत्री कुमारी खुशी पाठक ने अपने नन्हें हाथों से शहर कोतवाल श्री नेगीज़ी व अन्य पुलिसकर्मियों को छाते, टाफियाँ व चाकलेट भेंट की। सभी पुलिसकर्मियों ने मेरी प्यारी खुशी बिटिया को प्यार व आशीर्वाद दिया।[/box]
मैं, श्रीमती हनी पाठक अध्यक्षा अर्पित फॉउन्डेशन धन्यवाद करना चाहूँगी, सभी कोरोना योद्धओं का जो इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर हमारी सुरक्षा में रात दिन लगे हुए हैं।
[box type=”shadow” ]विदित रहें कि अर्पित फॉउन्डेशन लॉकडाउन के अवधि में पहले दिन से ही जरुरतमंदों के लिए सहयोग करती आयी है तथा इसके साथ ही संस्था द्वारा कोविड-19 के संक्रमण बचाव एवं रोकथाम हेतु जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। संस्था कोरोना वॉरियर्स के सम्मान एवं सहयोग का कार्य भी पुरजोर तरीके के कर रही है। संस्था द्वारा पर पुलिस कर्मियों, स्वस्थ्य कर्मियों, पत्रकारों एवं पर्यावरण मित्रों को मास्क, सैनिटाइज़र, छाते, दवाएँ, चॉकलेट आदि बाँटे जा रहे हैं। श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा अर्पित फॉउन्डेशन की पुत्री कुमारी खुशी पाठक का कोरोना योद्धओं के सम्मान में आगे आना एक प्रेरणाप्रद कार्य है तथा यह संस्था की सेवा, संस्कार एवं समर्पण की भावना को प्रदर्शित करता है।[/box]