विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने किया वृक्षारोपण
[highlight]”साँसें हो रही कम – आओ पेड़ लगायें हम”[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 जून 2021, शनिवार, देहरादून। मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा विजय पार्क स्थित पार्क नंबर-3 में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि “साँसें हो रही कम – आओ पेड़ लगायें हम”।
[box type=”shadow” ]इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय को देखते हुए जिस तरह ऑक्सीजन की भारी किल्लत हुई और आम जन-जीवन बहुत अधिक प्रभावित हुआ। जिसके कारण जानमाल का भी बहुत अधिक नुकसान हुआ। इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम अपनों को बचायें और अपनी आने वाली पीढ़ी का भी ध्यान रखते हुए एक-एक पेड़ जरूर लगायें। अपने आसपास घर के अंदर, घर के बाहर जो भी जगह उपलब्ध है, हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगायें, जिससे पर्यावरण का संतुलन बन सके और यह पहल आम जन-जीवन को भी सहायक सिद्ध होगी।[/box]
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, आशु जैन, आलोक कुमार, सोनू सिंह, सरदार एसपी सिंह, घनश्याम वर्मा, शशी जैन, श्वेता जैन आदि लोग उपस्थित रहे।