सरकारी अस्पतालों में एक जनवरी से इलाज नहीं होगा महंगा: सीएम धामी
आकाश ज्ञान वाटिका, १ जनवरी २०२१, शनिवार, देहरादून। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने चुनावी सीजन में आमजन, अस्थायी कार्मिकों के साथ ही वृद्धों व विधवाओं को बड़ी राहत दी है। सरकारी अस्पतालों में एक जनवरी से इलाज महंगा नहीं होगा। पंजीकरण शुल्क, भर्ती शुल्क, रेडियोलाजी व पैथोलाजी जांच की दरों में होने वाली 10 प्रतिशत वृद्धि पर मार्च तक रोक लगाने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है। वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन को 1200 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रतिमाह किया गया है। वृद्धावस्था पेंशन पति व पत्नी दोनों को मिलेगी। 6.19 लाख से ज्यादा पेंशनधारकों को इसका लाभ मिलेगा। अतिथि महिला शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश की सुविधा देने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अहम निर्णय लिए गए। फैसलों को ब्रीफ करते हुए कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मंत्रिमंडल ने 25 फैसले लिए। इनमें से कुछ पर फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। सरकारी अस्पतालों में एक जनवरी से विभिन्न यूजर चार्ज में वृद्धि की जाती है। मंत्रिमंडल ने इस संबंध में शासनादेश के क्रियान्वयन पर आगामी मार्च माह तक स्थगित करने का निर्णय किया है। सरकारी अस्पतालों में इलाज को पहुंचने वाले लाखों व्यक्ति वर्तमान दरों पर ही इलाज जारी रख सकेंगे।