उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमण का कहर, आज मिले कुल 668 नए पॉजिटिव मामले
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 6 सितम्बर 2020, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज शाम 7:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 668 नए पॉजिटिव मामले सामने आये। अब राज्य में कुल संख्या 24629 हो गई है। आज देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा 235, दूसरे नंबर पर हरिद्वार में 103 एवं तीसरे नंबर पर ऊधमसिंह नगर में 69 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आये।
अब तक कुल 341 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। आज कुल 591 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गए। अब तक प्रदेश में कुल 16573 कोरोना संक्रमित लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है और ठीक होकर घर चले गए हैं। अब कुल 7640 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आज 8273 सैंपलों को जाँच के लिए भेजा गया है। अभी कुल 14167 सैंपलों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
[box type=”shadow” ]उत्तराखंड में जिलेवार आज, रविवार, 6 सितम्बर 2020 को पाए गए कोरोना कोविड-19 के नए मामलों की संख्या:
देहरादून : 235
हरिद्वार : 103
उधमसिंह नगर : 69
उत्तरकाशी : 54
टिहरी गढ़वाल : 54
नैनीताल : 39
पौड़ी गढ़वाल : 38
रुद्रप्रयाग : 31
पिथौरागढ़ : 21
चमोली : 18
बागेश्वर : 6
कुल : 668 [/box]
उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमितों की ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) : 67.29 %.
[box type=”shadow” ]कोरोना संक्रमण से बचने के लिए:
- शासन-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
- मास्क का प्रयोग करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें (दो गज की दूरी बनाये रखें)।
- आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें।
- जब आवश्यक हो तभी बहार निकालें। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
- नाक, मुँह व आखों को हाथों से नहीं छुयें।
- हाथों को बार बार धोते रहें एवं सैनीटाइज़ करें।\
- गरम पानी का सेवन करें।
[highlight]हम और आप, सभी स्वस्थ्य रहें, आकाश ज्ञान वाटिका परिवार यही कामना/प्रार्थना करता है।[/highlight][/box]