हाईस्कूल, इंटर के फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने के मामले की अधिकारी कराएंगे जांच
लालकुआं : उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी अब जांच कराने की बात कर रहे हैं। इंटरनेट पर सर्च करने पर प्रमुख समाचार पत्रों के साथ ही उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर बच्चों के रिजल्ट प्रदर्शित हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जो अनुक्रमांक बताए जा रहे हैं वह सही हैं, लेकिन बुलंदशहर के बच्चों के नाम से ये नंबर कैसे मैच कर रहे हैं उनकी जांच की जा रही है।
बता दें कि गत दिवस बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के दलाल द्वारा छात्राओं से मोटी रकम लेकर उत्तराखंड बोर्ड के फर्जी हाईस्कूल एवं इंटर के सर्टिफिकेट बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इधर मामले को लेकर शिक्षा विभाग की प्रथमदृष्टया जांच में एमजी इंटर कॉलेज हल्द्वानी से कथित जारी अंक पत्र पूरी तरह से फर्जी निकला। अधिकारियों का कहना है अंक पत्र में जिला कोड हरिद्वार का दर्ज है, जिसके हिसाब से उक्त रोलनंबर व नाम का बच्चा हरिद्वार से पास हुआ होगा। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर के बच्चों के नाम से रोल नंबर कैसे मैच कर रहे हैं। यह गंभीर विषय है, जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. नीता तिवारी, सचिव विद्यालयी शिक्षा बोर्ड, रामनगर ने बताया कि मामले को लेकर उत्तराखंड बोर्ड की कोई गलती नहीं है, जिस छात्र का अंक पत्र सामने आया है। उस नाम व रोल नंबर का छात्र हरिद्वार में है। बुलंदशहर के बच्चों के नाम रोलनंबर से कैसे मैच कर रहे है। इसके पीछे कौन लोग हैं उनके खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।