आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 29 बटालियन के जवानों को निशाना बनाते हुए उन पर फेंका ग्रेनेड
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 सितम्बर 2021, शुक्रवार, श्रीनगर। श्रीनगर जिले के छनपोरा इलाके में आज शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए एक ग्रेनेड फेंका, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के जवान समेत एक महिला घायल हो गई।
हमले के तुरंत बाद ही हमलावर वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया।
हालांकि दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हमला दोपहर को उस समय हुआ जब छनपोरा बाजार में सीआरपीएफ केे जवान गश्त लगा रहे थे।
आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 29 बटालियन के जवानों को निशाना बनाते हुए उन पर ग्रेनेड फेंका। गनिमत यह रही कि ग्रेनेड निशाने पर न गिरकर दूसरी तरफ गिरा और फट गया।
हालांकि सीआरपीएफ का एक जवान व बाजार से गुजर रही एक स्थानीय महिला ग्रेनेड की चपेट में आकर घायल हो गई।
हमले के तुरंत बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। सीआपीएफ के जवानों ने अपने साथी व महिला को संभालते हुए उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
इस बीच मौके पर पहुंची एसओजी, सेना व सीआरपीफ की टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।