आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 23 सितम्बर 2023, दिल्ली। यमुना विहार स्थित राजकीय सर्वाेदय विद्यालय सी-2 में खिड़की से बाहर झांकने पर चार शिक्षकों ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पीट दिया। आरोप है कि लात-घूसों से पीटने की वजह से छात्र को काफी चोट आई है। घायल का इलाज आरएमएल अस्पताल में चल रहा है। विद्यार्थी की माँ की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को मारपीट, धमकाने समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी की है। पुलिस ने बच्चे को पीटने वाले चारों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान शुभम रावत, निशांत, अनुपम व एसएस पांडेय के रूप में हुई है।
विद्यार्थी अपने परिवार के साथ महालक्ष्मी एन्क्लेव में रहता है। परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। विद्यार्थी की माँ ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 15 सितंबर को उनका बेटा कक्षा की खिड़की से नीचे झांक रहा था। आरोप है कि इससे नाराज होकर अंग्रेजी के शिक्षक शुभम रावत ने उसे पीट दिया और कक्षा से बाहर निकाल दिया। उस दौरान बच्चे ने माफी मांग ली। कुछ देर के बाद फिर से शिक्षक उनके बच्चे की कक्षा में आया और उसे अपने साथ एक अलग कमरे में ले गया। वहाँ पर अन्य तीन शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चे को लात घूसों से पीट दिया। किसी को कुछ भी बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
पीड़ित घर गया और उसकी हालत देखकर परिवार को शक हुआ। परिवार ने बच्चे से बात की तो उसने पिटाई के बारे में बताया। अगले दिन परिवार बच्चे को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य के पास पहुँचे। इस पर प्रधानाचार्य ने उनसे माफी मांगी। बच्चे की तबीयत खराब होने पर पहले उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घर पर आने के बाद उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई तो उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया। स्वजन का आरोप है कि पिटाई से बच्चे के सीने व हाथ में चोट आई है।