जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के क्रम में जाँच करने पर पाई गई लगभग धनराशि रुपये 18,67,226 की स्टांप चोरी
स्टांप चोरी मामलों पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने दिए जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 7 मई 2023, देहरादून। गत दिवस जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा स्टांप चोरी मामलों पर जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जाँच करने पर लगभग धनराशि रुपए 1867226 की स्टांप चोरी पाई गई।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जाँच करने पर पाया गया कि धनराशि रुपए 1867226 स्टांप ड्यूटी में कमी पाई गई, जिसपर धनराशि रुपए 845509 अर्थदंड एवं धनराशि रुपए 624130 ब्याज सहित कुल धनराशि रुपए 3346865 जमा कराने हेतु संबंधित व्यक्तियों को नोटिस प्रेषित किए गए हैं। उक्त धनराशि निर्धारित समय अवधि पर जमा ना कराए जाने पर संबंधिततों पर 10% अतिरिक्त धनराशि जमा करवाई जाएगी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने जनमानस से अनुरोध करते हुए कहा कि संपत्ति क्रय/विक्रय करते समय निर्धारित शुल्क जमा करायें जाँच होने पर 4 गुना अधिक जुर्माने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाती हैं जिससे संबंधितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।