केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- “क्या केजरीवाल अब भी मानते हैं कि सत्येंद्र जैन निर्दोष है”
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 जून 2022, बुधवार, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद BJP और AAP के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ईडी ने मंगलवार को सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को बड़ी संख्या में कैश और गोल्ड मिला है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। स्मृति ने बुधवार को कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल से 10 सवाल पूछे थे, लेकिन किसी का भी जवाब नहीं मीला। स्मृति ने कहा कि ईडी ने सत्येंद्र जैन के ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश और गोल्ड के सिक्के बरामद किए हैं। क्या केजरीवाल अब भी सोचते हैं कि सत्येंद्र जैन निर्दोष हैं
स्मृति ने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं क्या उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश की जांच की जिसमें कहा गया था कि सत्येंद्र जैन ने शेल कंपनियों और हवाला आपरेटरों के माध्यम से 16 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे ?