उत्तराखण्डताज़ा खबरें
विकास भवन के समीप सीवर लीकेज पर जिलाधिकारी ने जताई सख़्त नाराजी, 2 दिन में ठीक करने के दिए निर्देश

आकाश ज्ञान वाटिका, 28 सितम्बर 2021, मंगलवार, देहरादून। विकास भवन के समीप बाहर बह रहे सीवरेज पर स्थानीय विधायक खजान दास एवं जिलाधिकारी डॉ० आर. राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी परियोजना एवं जल संस्थान एवं लोनिवि के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए दो दिन के भीतर उक्त सीवर लीकेज को ठीक करने को कहा। इसके अतिरिक्त जनपद में अन्य स्थान पर जहाँ पर भी इस प्रकार की समस्या उस पर संज्ञान लेते हुए, सिस्टम ठीक करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशों का अनुपालन नहीं होने की दशा में चेतावनी देते हुए सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
439 total views , 1 views today