जिलाधिकारी ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, अन्य दिनभर की गतिविधियाँ भी जानिए
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 24 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। राज्य में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप, जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय से वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून एवं जनपद अवस्थित प्रमुख चिकित्सालयों एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कालेज एवं महन्त इन्दिरेश चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमितों हेतु पर्याप्त मात्रा में आवश्यक उपकरणों के साथ ही प्रर्याप्त बैड की उपलब्धता सुनिश्चित कर लिए जाय। जिलाधिकारी ने उक्त चिकित्सालयों को कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु तैनात मेडिकल टीम के सदस्यों की सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये, जिससे संक्रमितों के उपचार के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का संक्रमण से बचाव हो सके। उन्होंने चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सा कर्मियों के साथ ही उनके प्रतिस्थानि टीम को भी प्रर्याप्त प्रशिक्षण एवं उपकरण के उपयोग हेतु प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उक्त चिकित्सालयों में कोविड-19 केयर सेन्टर स्थापित करने तथा कोविड-19 संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती व्यक्ति के साथ ही उसके परिजनों की कांउसिलंग करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त दिशा-निर्देश के कल से प्रारम्भ की जा रही वायु सेवा के दृष्टिगत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। हवाई यात्रा के माध्यम से उत्तराखण्ड आने वाले व्यक्तियों को जनपद अवस्थित अधिग्रहित किये गये होटल्स में फैसिलिटी क्वोंरटाइन किया जायेगा, जिसका व्यय सम्बन्धित यात्री द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य जाँच टीम की तैनाती ससमय सुनिश्चित कर ली जाय।
जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 183 व्यक्तियों को 7 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें नैनीताल के 3, पिथौरागढ़ के 23, अल्मोड़ा के 11, बागेश्वर के 7, चम्पावत के 13, उधमसिंह नगर के 8, हरिद्वार के 7, टिहरी के 100, पौड़ी के 8, उत्तरकाशी के 3 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। जनपद देहरादून से मुज्फ्फरनगर उत्तप्रदेश के 269 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त 10 बसों के माध्यम से तथा हिमाचल प्रदेश के 2 व्यक्तियों को टैक्सी के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा गया।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 11 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 78.06 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में 3 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 481 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 15ली०, आशुतोष नगर में ऋषिकेश में 35 ली०, बैरा कालोनी में 30 ली०, कुल 80 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 827 निराश्रित पशुओं जिसमें 473 श्वान, 312 गौवंश एवं 42 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आज थाना कैन्ट में 40 अन्नपूर्णा किट किट वितरित की गयी।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 34काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें 33 पास एंव 1 राशन सम्बन्धी काल प्राप्त हुई।