रा.इ.का. रामगढ में सतत् विकास लक्ष्य से संबंधी जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 मई 2022, शनिवार, हल्द्वानी/रामगढ़। राजकीय इण्टर कालेज, रामगढ में सतत् विकास लक्ष्य से संबंधी जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र तिवारी के सहयोग से नियोजन विभाग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ० मनोज कुमार पंत अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी०पी०पी०जी०जी० द्वारा अवगत कराया गया कि चयनित विद्यालयों में एस०डी०जी० जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चे उनके परिवारों को एस०डी०जी० की मूल भावना समाजार्थिक एवं पर्यावरणीय संवहनीय को भी प्रभावीरुप से जन मानस तक पहुँचाया जा सके।
प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार रितिक बिष्ट, कक्षा-9, द्वितीय खिमेश नैनवाल कक्षा-9, तृतीय लवली भटट कक्षा-12 तथा 02 सान्त्वना पुरस्कार आयुश वेलवाल कक्षा 10, सलमा निशा कक्षा 10 को पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। प्रतियोगिता का संचालन हरिशंकर मिश्र, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा किया गया।