शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने की शिरकत, देशवाशियों को किया सम्बोधित
“पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, अब हमारी सीमायें सुरक्षित हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर गर्व है” : प्रधानमंत्री
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 मई 2022, मंगलवार, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रतिभाग किया। उन्होंने अनेक राज्यों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किस्त का डिजीटल हस्तांतरण किया। देश के 1500 से अधिक स्थानों से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में लोग जुड़े थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखण्ड के 08 लाख 89 हजार 695 किसानों को 177.94 करोड़ रूपये की धनराशि हस्तांतरित की गई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी के पल अगर हिमाचल में आकर बिताने को मिलें तो इससे बेहतर कुछ नहीं हैं। हिमांचल की राजधानी शिमला की धरती मेरी कर्मभूमि रही है। यह मेरे लिए देवभूमि है। देशवासियों से यहाँ से बात करना खुशी की बात है। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर यहाँ कार्यक्रम होना खुशी की बात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में पहुँचते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर अनाडेल मैदान में उतरा। यहाँ से प्रधानमंत्री का काफिला विधानसभा गेट से होते हुए माल रोड तक पहुँचा। सीटीओ चौक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हुआ। उमड़े जनसैलाब प्रधानमंत्री के वाहन पर फूलों की बारिश करते नजर आये तथा ‘स्वागत है जी, स्वागत है’ के नारे उनके सम्मान में लगाए गये।
“हर नागरिक की सेवा करता रहूँ। हम देश को उस ऊँचाई तक पहुचाँयेंगे जो सपना आजादी के दीवानों ने देखा था।” : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूँ यह सब आपकी वजह से ही संभव है। उन्होंने कहा कि जब फाइल पर साइन करता हूँ तब तो जिम्मेदारी होती है, लेकिन जब फाइल चली जाती है तो आपके परिवार का सदस्य बन जाता हूँ। 130 करोड़ भारतीयों के परिवार का हिस्सा बन जाता हूँ। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं शिमला से अपना संकल्प दोहराऊँगा। मेरा संकल्प है कि “हर नागरिक की सेवा करता रहूँ। उन्होंने कहा कि हम देश को उस ऊँचाई तक पहुचाँयेंगे जो सपना आजादी के दीवानों ने देखा था।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि :
पहले 100 पैसे में 85 पैसे लापता हो जाता था, अब जितने पैसे भेजे वह पूरे और सही पते पर लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजे जाते हैं। अब तक 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। विगत 8 सालों में हमने डीबीटी के माध्यम से 22 लाख करोड़ से ज्यादा सीधे देशवासियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए।
पहले खुले में शौच की बेबसी थी, अब सम्मान से जीने की आजादी है।
पहले ट्रिपल तलाक का डर था, अब अधिकारों की लड़ाई लड़ने का हौसला है।
पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, अब हमारी सीमायें सुरक्षित हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर गर्व है।
आज भारत मजबूरी में नहीं मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है
वर्ष 2014 से पहले अखबारों की हेडलाइन लूट खसोट, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की होती थीं। लेकिन अब वक्त बदल गया है। अब विश्व में भारत की चर्चा होती है। पहले योजनाओं का पैस जरूरतमंद तक पहुँचने से पहले लुट जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत मजबूरी में नहीं मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है।