भारत सरकार ने चीन के खिलाफ लिया एक और कड़ा फैसला, 59 चीनी एप्प्स किये बैन
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 29 जून 2020, देहरादून। केंद्र सरकार ने चीन की दादागिरी का मुँहतोड़ जबाब दिया है। सीमा पर हमारी जाबांज सैनिक का मनोबल काफी ऊँचा है तथा कूटनीतिक तौर पर मजबूत केंद्र सरकार ने चीन को चारों तरफ से घेर कर यह दिखा दिया है कि यह 2020 का भारत है। चीन जहाँ एक तरफ मोदी सरकार की कूटनीतिक दक्षता के कारण दुनियाँ में अलग थलक पड़ गया है वहीं सरकार के कड़े फैसलों ने आर्थिक तौर पर भी चीन की कमर तोड़ दी है। हमारी सैन्य ताकत एवं सैनिकों की वीरता एवं जोश ने कायर चीनी फौज की नींद हराम कर रखी है।
केंद्र सरकार ने जहाँ एक ओर चीन की कंपनियों को दिए गए कई टेंडर रद्द कर दिए हैं वहीं आज केंद्र सरकार ने चीन के 59 एप्प्स को बैन कर उसे यह दिखा दिया कि यदि भारत के खिलाफ किसी भी प्रकार के सड़यंत्र रचने की कोशिश की गई तो उसका मुहतोड़ जबाब दिया जायेगा। प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह फैसला देशहित में एक सराहनीय कदम है।
[box type=”shadow” ]भारत सरकार ने चीन के खिलाफ लिया एक और कड़ा फैसला, 59 चीनी एप्प्स किये बैन। इसमें यूसी ब्राउजर, टिकटॉक, शेयर इट, हेलो, विगो, जैसे एप शामिल हैं।
[/box]