“भले ही उनकी टीम ने पदक नहीं जीता है लेकिन उन्होंने देशवासियों का दिल जीत लिया” : वंदना कटारिया
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 अगस्त 2021, बुधवार, देहरादून। टोक्यो ओलिंपिक में हैट्रिक लगाने वाली भारत की प्रथम महिला खिलाड़ी वंदना कटारिया ने कहा कि भले ही उनकी टीम ने पदक नहीं जीता है, लेकिन उन्होंने देशवासियों का दिल जीत लिया। हैट्रिक लगाने के सवाल पर वंदना बोलीं, मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतना अच्छा कर पाऊंगी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की हौसला अफजाई और देशवासियों के प्यार ने अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।
वंदना कटारिया आज उत्तराखंड पहुंची। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान वंदना ने कहा कि हॉकी एक टीम गेम है, इसमें सफलता और असफलता का श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है। सभी की इसमें अपनी-अपनी भूमिका रहती है।
वंदना ने कहा कि सेमीफाइनल में हार और उसके बाद कांस्य पदक के लिए हुए मैच में मिली हार से पूरी टीम निराश थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्साहवर्धन के बाद टीम ने खुद को संभाल आगे बढ़ने का निर्णय लिया। वंदना ने ये भी कहा कि अब उनका फोकस अगले साल होने वाले एशियन गेम्स कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड कप है। वह उनकी तैयारी में जुट जाएंगी।