पेट्रोल के रेट हुए सस्ते, डीजल के दाम में भी आई गिरावट, जानें भाव
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 सितम्बर 2020, शनिवार। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को कमी देखने को मिली। तेल विपणन कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 13 पैसे की कमी की है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.99 रुपये से घटकर 81.86 रुपये प्रति लीटर पर रह गई है। शहर में डीजल का मूल्य भी 12 पैसे की कमी के साथ 72.93 रुपये प्रति लीटर पर रह गया है। शहर में शुक्रवार को डीजल की कीमत 73.05 रुपये प्रति लीटर पर रही थी।
समाचार एजेंसी ‘एएनआइ’ ने इस बाबत ट्वीट किया है, ”दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 81.86 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे की भाव कमी) एवं 72.93 रुपये प्रति लीटर (12 पैसे की भाव कमी) पर है।”
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 82.19 रुपये प्रति लीटर पर रही। वहीं, एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 73.24 रुपये खर्च करने होंगे। गुड़गांव में पेट्रोल की कीमत 80.02 रुपये प्रति लीटर पर रही जबकि डीजल का मूल्य 73.40 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 88.51 रुपये प्रति लीटर पर रह गई। वहीं, शहर में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 79.45 रुपये का भुगतान करना होगा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल का मूल्य 83.36 रुपये प्रति लीटर पर रहा। दूसरी ओर Diesel Price 76.43 रुपये प्रति लीटर पर रहा। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 84.85 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। वहीं, शहर में डीजल का मूल्य 78.26 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का दाम 84.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। दूसरी ओर एक लीटर डीजल का मूल्य 78.18 रुपये प्रति लीटर पर रह गया है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 82.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल का मूल्य 73.14 रुपये प्रति लीटर पर है।