कच्चे तेल के भाव में हल्की नरमी के बावजूद भारत में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा, जानिए आज के भाव
आकाश ज्ञान वाटिक, 28 नवम्बर 2020, शनिवार। कच्चे तेल के भाव में हल्की नरमी के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की महंगाई ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई।
तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार प्रमुख महानगर, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल WTI 45.02 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 47.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल की कीमतें जल्द ही 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकती हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 82.13 रुपये, 83.67 रुपये, 88.81 रुपये और 85.12 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 72.13 रुपये, 75.70 रुपये, 78.66 रुपये और 77.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।