राष्ट्रीय सरस मेले के 5वें दिन भी लोगों ने किया उत्साह के साथ प्रतिभाग तथा उत्पाद खरीदे
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 10 अक्टूबर 2022, देहरादून। राष्ट्रीय सरस मेले के पाँचवें दिन भी लोगों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा उत्पाद खरीदे। आज प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा डाॅ० आर. राजेश कुमार ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित सरस मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सेवाओं हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की तथा प्रदेश में आम जन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले जिस हेतु स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है।
प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मानसिक एवं शरीरिक शिक्षा किसी भी व्यक्ति समाज के लिए अति आवश्यक है, जिसके लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ताकि समय पर प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त हो जाये ताकि समय पर उपचार किया जा सकें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र दान, रक्तदान इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यकर्मो को समाजिक सहभागिता बढ़ाने हेतु सरकार बड़ी तेजी से प्रयासरत है।
सरस मेले में स्थानीय दोलें यथा चकराता की राजमा और चंपावत लोहाघाट का स्टॉल पर अधिक से अधिक बिक्री हुई। वहीं मेले आज स्थानीय सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा हास्य कलाकारों द्वारा लागों का मनोरंजन किया जो आज के कार्यक्रम मे आकर्षण का केन्द्र रहे। सरस मेले में आए लोगों में विभिन्न स्टाॅलों पर स्थानीय, अन्य राज्यों से आए समूहों से सामग्री क्रय करते हुए समूहों का उत्साहवर्धन किया।