नौसेना दिवस-2023 : राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO) में आयोजित की गई अंतर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता
आकाश ज्ञान वाटिका, 05 दिसम्बर 2023, मंगलवार, देहरादून। 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा कराची पर हमले और पाकिस्तान पर भारत की उल्लेखनीय जीत की याद में हर साल 04 दिसंबर को नौसेना दिवस (NAVY DAY) मनाया जाता है।
भारतीय नौसेना (INDIAN NAVY) इस दिन (NAVY DAY) को मनाने के लिए नौसेना सप्ताह (NAVY WEEK) समारोह के रूप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करती है। राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO) में भी नौसेना दिवस के अवसर पर सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
नौसेना सप्ताह समारोह के एक भाग के रूप में 5 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NHO) में एक अंतर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्रीमती तन्वी अरोड़ा, अध्यक्ष, नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन, देहरादून इस वाद-विवाद प्रतियोगिता समारोह की मुख्य अतिथि रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में छ: स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल को विजेता और स्कॉलर्स होम को उप विजेता घोषित किया गया।