राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय में धूमधाम से आयोजित किया गया नौ-सेना दिवस (NAVY DAY)
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 दिसम्बर 2021, रविवार, देहरादून। शनिवार, 4 दिसम्बर को “नौ-सेना दिवस (NAVY DAY)” के अवसर पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (NATIONAL HYDROGRAPHIC OFFICE) में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने “इंडियन लिस्ट ऑफ रेडियो सिग्नल्स” स्मारिका के पाँचवें संस्करण का संयुक्त रूप से विमोचन किया और नौ-सेना की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर चीफ हाइड्रोग्राफर (भारत सरकार) वॉइस एडमिरल अधीर अरोड़ा (नौसेना मेडल), ज्वाइंट हाइड्रोग्राफर रियल एडमिरल लोचन सिंह, डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य सैन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
**** नौ-सेना दिवस (NAVY DAY) की हार्दिक शुभकामनायें ****
Click here for Related Post: https://akashgyanvatika.com/special-report-on-indian-navy-day/