राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय गोष्ठी एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
आकाश ज्ञान वाटिका, 2 अक्टूबर 2021, शनिवार, देहरादून। प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में विगत् वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा राज्य स्तरीय गोष्ठी एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन एन.आई.ई.पी.वी.डी., राजपुर रोड, देहरादून के प्रांगण में किया गया। नाको, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थाम “Give Blood & Keep the World Beating” दी गयी है।
उक्त राज्य स्तरीय गोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ० तृप्ति बहुगुणा, महानिदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देहरादून थी एवं विषिश्ट अतिथि डॉ० सरोज नैथानी, निदेशक, स्वास्थ्य सेवायें, संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रबन्धक, हुडको, विपुल डावर, अध्यक्ष, सी०आई०आई० थे। उक्त कार्यक्रम में डॉ० एम.एस. अंसारी, महासचिव, भारतीय रेडक्रॉस समिति, देहरादून, अनिल वर्मा, चेयरमेन, यूथ रेडक्रॉस समिति, देहरादून, मेजर प्रेमलता वर्मा, एन.सी.सी. ऑफिसर, डॉ० सुरेन्द्र ढालवाल, असिसटेंट प्रोफेसर, क्लीनिकल साईकोलॉजी, एन०आई०ई०पी०वी०डी०, भारत स्काउट एण्ड गाईड से राहुल तथा देहरादून में कार्यरत विभिन्न टी०आई० संस्थायें – बालाजी सेवा संस्थान, होप संस्थान, रूद्रा हिमालया संस्थान, पी०ई०जे०के०एस० संस्थान के प्रतिनिधि एवं स्वैच्छिक रक्तदाता विमल डबराल, नारायण सिंह राणा एवं वाशु परविंदा एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अपर परियोजना निदेषक डॉ० मयंक बड़ोला, संतराम पांचाल, उप निदेशक (वित्त), यूसैक्स एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति व राज्य रक्त संचरण परिशद् के समस्त कार्मिक, टी०एस०यू० एवं अन्य विभागों के विभिन्न प्रतिनिधियों एवं विभिन्न कॉलेज/इन्स्ट्टीयूटों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० तृप्ति बहुगुणा, महानिदेषक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया एवं मंच पर आसीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किये गये। इसके पश्चात् अपर परियोजना निदेशक, यूसैक्स द्वारा स्वागत सम्बोधन दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्रओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु भाशण दिया गया। सम्भव मंच परिवार द्वारा एच०आई०वी०/एड्स एवं युवा वर्ग को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करने हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि डा0 तृप्ति बहुगुणा, महानिदेषक, चिकि0 स्वा एवं परिवार कल्याण एवं विशिष्ट अतिथियों डॉ०सरोज नैथानी, निदेशक (राष्ट्रीय कार्यक्रम), संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रबन्धक, हुडको एवं विपुल डावर, अध्यक्ष, सी०आई०आई०, द्वारा सम्बोधन दिया गया। मुख्य अतिथि एवं विषिश्ट अतिथि द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान में अग्रणी भूमिका प्रदान करने वाले विभिन्न रक्तदाता/संस्थाओं को मोमेण्टोज एवं सर्टिफिकेट वितरण किये गये। उक्त अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राज्य रक्त संचरण परिशद् के माध्यम से एन०आई०ई०वी०पी०डी०, राजपुर रोड़, देहरादून में 53 यूनिट एवं डी०आई०टी० कॉलेज में 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में आई०ई०सी० अनुभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति से डी०के० गुप्ता, सहायक निदेशक (सहायक निदेशक, वित्त), सुरेन्द्र सिंह बिश्ट, लेखाकार,जसवन्त सिंह बिष्ट, सहायक निदेशक (स्टोर), सौरभ सहगल, सहायक निदेशक (आई०ई०सी०), प्रदीप हटवाल, सहायक निदेशक (रक्त संचरण सेवायें), सुनील कुमार सिंह, सहायक निदेशक (आई०सी०टी०सी०), गगनदीप लूथरा, सहायक निदेशक (एम०एण्ड ई०), ओम प्रकाश सिंह, सहायक निदेशक (टी०आई०) एवं अजय सुन्द्रियाल, अनु० सहा० (आई०ई०सी०) तथा कार्यालय के अन्य कार्मिकों द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।