राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि०) के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी से की मुलाकात
पत्रकार हितों से सम्बंधित कई विषयों पर हुई चर्चा।
महानिदेशक सूचना ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन।
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 सितम्बर 2022, गुरूवार, देहरादून। उत्तराखंड के अग्रणी पत्रकारों के संगठन ‘राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि०)’ के प्रतिनिधि मंडल ने आज संगठन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग के साथ महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी से पत्रकार हितों से सम्बंधित अनेक बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। इसमें सर्वप्रथम पत्रकारों की सबसे बड़ी समस्या हेल्थ कार्ड को लेकर चर्चा हुई। संगठन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग ने डीजी सूचना को अवगत कराया कि पत्रकारों के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी, लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हुआ।
इस पर महानिदेशक सूचना ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर वह शीघ्र ही उचित कार्रवाई करेंगे।
इसके उपरांत विकास गर्ग ने बताया कि सूचना विभाग में कई समितियाँ पत्रकारों के लिए बननी हैं, जिसपर महानिदेशक सूचना ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही इस पर मुद्दे पर भी कार्रवाई करेंगे।
संगठन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग ने महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी का ध्यान पत्रकारों की एक बहुत बड़ी समस्या पर केंद्रित करते हुए कहा कि जो पत्रकार 65 साल से ऊपर की आयु के हैं, जो इस समय कहीं न कहीं गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं, सूचना विभाग द्वारा उनकी कोई भी खबर नहीं रखी जा रही है l संगठन इस पर यह निवेदन करता है कि उन सभी पत्रकारों को चिन्हित कर उनको उचित आर्थिक सहायता की प्रदान जाए।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने इस सुझाव की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा सुझाव है और वह इस पर अवश्य अमल करेंगे और शीघ्र इस पर कार्रवाई की जाएगी।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी पत्रकार को निराश नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुँचने के लिए सूचना विभाग और पत्रकारो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ, नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को सुलभता से मिल सके इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाये।
सूचना महानिदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को मीडिया से बेहतर समन्वय कर जनमानस तक पहुँचाया जाये।
उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाये ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार हो सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग, जिला उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अजय मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार मनीष जैन, शशांक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।