राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 19 अप्रैल को माॅप अप दिवस सभी स्कूलों, आँगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा : डॉ० संदीप तिवारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 मार्च 2022, बुधवार, हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद में 18 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 19 अप्रैल को माॅप अप दिवस सभी स्कूलों, आँगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा जो बच्चे इन दोनों तिथियों में दवा खाने से वंचित रह जायेंगे, उन्हें घर-घर जाकर स्वास्थ कर्मियों द्वारा 20 अप्रेल से 23 अप्रैल के मध्य दवा खिलाई जायेगी। उन्होंने कहा 18 अप्रैल को सभी ब्लाकों में कार्यक्रम की शुरूआत हेतु स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी को निर्देशित किया है कि सभी केन्द्रों मे दवा की आपूर्ति समय से सुनिश्चित की जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस वितरण कार्य योजना बनाई जाए। उन्होने कहा कि कोविड 19 से संक्रमित कार्मिकों को न तो ड्यूटी पर लगाया जाए, और ना ही संक्रमित घरों मे दवा बंटवाई जाए।
सीएमओ डॉ० जोशी ने कहा कि दवा खाने से किसी भी प्रकार की प्रतिकूल घटना होने पर राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की टीम मौके पर तैयार रहेगी, साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 104 राज्य हैल्प लाइन पर सूचना दे सकते है व अपने निकटतम मेडिकल ऑफिसर से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, मुख्य चिकित्याधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी, डॉ० रश्मि पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।