कोहरे एवं शीतलहरी को देखते हुए 31 दिसम्बर 2019 तथा 1 जनवरी 2020 को कक्षा 1 से 12 तक संचालित जनपद नैनीताल के समस्त शैक्षणिक संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित
आकाश ज्ञान वाटिका। नैनीताल 30 दिसम्बर 2019 (सूचना) जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 दिसम्बर से राज्य के पर्वतीय तथा मैदानी ईलाकों में हिमपात तथा वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग से जारी एडवाईज़री के अनुसार जनपद के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मौसम की वर्तमान स्थिति कोहरे एवं शीतलहरी को देखते हुए जनपद में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र 31 दिसम्बर 2019 तथा 1 जनवरी 2020 को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजि विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
श्री बंसल ने कहा कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र घोषित किया गया है। इन सभी संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापाक-अध्यापिकाऐं तथा लिपिकीय स्टाफ यथावत ड्यूटी पर कार्यरत रहेगा। उन्होंने कहा कि इन तिथियों में जनपद के सभी कार्यालय यथावत शासकीय कार्यों के सम्पादन हेतु खुले रहेंगे।